"फाइनल जरूर खेलेंगे"- PKL 11 के लिए गुजरात जायंट्स के कप्तान ने भरी हुंकार, सबसे बड़े चैलेंज का भी किया खुलासा (Exclusive)

PKL 11
PKL 11 में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करेंगे नीरज कुमार (Photo: Gujarat Giants)

Gujarat Giants Captain on Biggest Challenge for PKL 11: गुजरात जायंट्स ने PKL 11 के लिए नीरज कुमार को टीम का कप्तान बनाया है। यह पहला मौका है जब नीरज इस लीग में जायंट्स के लिए खेलने वाले हैं और वो नई टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीरज ने गुजरात जायंट्स को पहली बार चैंपियन बनाने का टारगेट बनाया हुआ है और वो अपनी टीम से काफी ज्यादा खुश हैं।

Ad

गुजरात के कप्तान ने अपने PKL करियर में अभी तक 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 174 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। नीरज 9 हाई 5 और 11 सुपर टैकल कर चुके हैं। नीरज कुमार ने Sportskeeda को हाल ही में इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस, कोच के साथ रीयूनियन और कप्तान बनने को लेकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि PKL में उनकी टीम के लिए क्या सबसे बड़ा चैलेंज होने वाला है। आइए नज़र डालते हैं आगामी सीजन को लेकर गुजरात के कप्तान ने क्या कहा:

#) PKL 11 में आप गुजरात जायंट्स के लिए खेलने को लेकर कितने उत्साहित हैं और टीम की कप्तानी को आप किस तरह देखते हैं?

-) मुझे काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मेरी कोशिश अपना बेस्ट करते हुए टीम को आगे लेकर जाने की होने वाली है। सभी खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग काफी अच्छी हो रखी है। मेरा प्रयास उनका दोस्त बनकर रहने का होने वाला है और इसके साथ ही जहां जरूरत होगी, वहां मैं थोड़ा सख्ती से भी काम लूंगा।

Ad

#) राम मेहर सिंह के साथ PKL में फिर से रीयूनियन हो रहा है, उनके साथ आपका तालमेल किस तरह का है?

-) कोच सर (राम मेहर सिंह) का हमेशा कहना होता है कि आप ज्यादा से ज्यादा मेहनत कीजिए। आपको थोड़ा दर्द सहना होगा और अगर मेहनत में कमी नहीं छोड़ेंगे तो इसका फायदा आपको आगे जाकर होना ही है। मेरी और कोच की बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है। हम दोनों सेना में भी साथ रहे हैं और वो मेरे खेल के बारे में अच्छे से जानते हैं। वो ट्रेनिंग पर ध्यान देते हैं और उसमें बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करते हैं। आप अच्छी ट्रेनिंग करेंगे, तो उसका असर गेम पर भी दिखेगा।

#) PKL 11 के लिए अपनी फिटनेस और फॉर्म को आप किस तरह से देखते हैं?

-) PKL के पिछले सीजन में इंजरी हो गई थी और इसी वजह से मैं पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाया था। PKL 11 के लिए मैं पूरी तरह फिट हूं और मैंने डिपार्टमेंट गेम में भी काफी अच्छा किया था। कोच ने भी मेरा गेम देखा था। मैं काफी ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा हूं और अगर मैं अच्छा खेलता हूं तो निश्चित तौर पर टीम भी बेहतर करेगी। मुझे अपने प्रदर्शन पर भी ध्यान देना है और यह भी देखना है कि टीम एकता के साथ कैसे खेलती है। मेरे अलावा डिफेंस में सोमबीर, डी बालाजी भी हैं। देखिए डिफेंस नया हो या पुराना जबतक सैटल नहीं होगा तब तक वो सफल नहीं होगा। कोच सर का पूरा ध्यान इस समय डिफेंस पर है। मैं जितनी देर तक मैट पर रहते हुए चीजों को कंट्रोल में रखूंगा, तो निश्चित तौर पर प्रदर्शन अच्छा ही होगा।

Ad

#) PKL 11 में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे बड़ा चैलेंज क्या होने वाला है?

-) हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह होने वाला है कि किसी भी खिलाड़ी को इंजरी नहीं होनी चाहिए। टीम में इंजरी नहीं हुई, तो हम फाइनल जरूर खेलेंगे। हमारी टीम युवा जरूर है, लेकिन टैलेंट की कमी नहीं है। रेडिंग में हमारे पास गुमान सिंह, राकेश, प्रतीक दहिया हैं। लीग लंबी है और हमारे लिए फिट रहना काफी जरूरी होगा। हमें फिटनेस का ध्यान रखना होगा, तभी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।"

#) PKL 11 के लिए आपका टारगेट क्या होने वाला है?

"मैं अगर अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो टीम ऊपर जरूर जाएगी। मेरा टारगेट यह है कि मैं गुजरात जायंट्स को ट्रॉफी जिताऊं, ताकि लोग यह कहें कि कप्तान ने टीम को चैंपियन बनाया।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications