Gujarat Giants Predicted Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में गुजरात जायंट्स का पहला मैच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ होने वाला है। गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी फिलहाल कोच के मार्गदर्शन में जमकर अभ्यास में कर रहे हैं। बता दें कि, बीते सीजन PKL 10 में गुजरात जायंट्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब बनाई थी। ऐसे में PKL 11 में गुजरात जायंट्स अपनी पहली खिताबी जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैट पर उतरेगी। गुजरात जायंट्स पूर्व में लगातार दो बार (Pro Kabaddi League सीजन-5 और 6) फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। जाहिर तौर पर शानदार प्रदर्शन के बाद भी सफलता हासिल न होने से फैंस को भारी निराशा हाथ लगी है। हालांकि, PKL 11 अब टीम अब अपने खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेगी। गुजरात जायंट्स लीग के 11वें सीजन के लिए डिफेंडर नीरज कुमार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। नीरज कुमार के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है और इस बार वो उम्मीद करेंगे कि उनके मुख्य खिलाड़ी को इंजरी ना हो। रेडिंग और डिफेंस में टीम के पास विकल्प की कमी नहीं है, जोकि लीग में टीम को फायदा पहुंचा सकती है। ऐसे में नजर डालते हैं कौन सेे 7 खिलाड़ियों को प्लेइंग 7 में मौका मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League सीजन 11 के लिए गुजरात जायंट्स का स्क्वाडगुजरात जायंट्स टीम में PKL 11 के लिए बतौर रेडर मोनू, गुमान सिंह, राकेश, हिमांशु सिंह, प्रतीक दहिया, नितिन, हिमांशु और आदेश सिवच का नाम शामिल है। वहीं, डिफेंडर के तौर पर सोमबीर, नीरज कुमार, मनुज, हर्ष लाड, नितेश, वाहिद रज़ाआईमर और मोहित तथा ऑलराउंडर में मोहम्मद नबीबक्श, जितेंदर यादव, बालाजी, रोहन सिंह और राज डी सालुंके टीम में शामिल हैं।Pro Kabaddi League सीजन-11 में अपने पहले मैच के लिए गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Post