Haryana Steelers Big Setback PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के लिए अच्छी नहीं रही है और टीम को बहुत तगड़ा झटका लगा है। स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया पहले मैच से बाहर हो गए हैं। हरियाणा स्टीलर्स का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन के खिलाफ है और इस मुकाबले में राइट कॉर्नर राहुल सेतपाल टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
हरियाणा स्टीलर्स ने गत विजेता पुनेरी पलटन के खिलाफ PKL 11 मैच के लिए स्टार्टिंग 7 का ऐलान किया और इसमें उनके कप्तान जयदीप शामिल नहीं हैं। उनकी कमी टीम को काफी ज्यादा खलने वाली है और जयदीप की गैरमौजूदगी में स्टीलर्स को कवर पर दोनों नए खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है। आपको बता दें कि सीजन शुरू होने से पहले हरियाणा ने अपने पिछले सीजन के कप्तान मोहित नांदल को रिलीज कर दिया था।
PKL 11 में पहले मैच के लिए हरियाणा स्टीलर्स की स्टार्टिंग 7 इस प्रकार है:
राहुल सेतपाल (कप्तान और डिफेंडर), मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), एन मनीकंदन (डिफेंडर), एस मनीकंदन (डिफेंडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर) और विशाल टाटे (रेडर)।
अब राहुल सेतपाल और मोम्मदरेज़ा शागलू को मिलकर हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस को संभालना होगा। स्टीलर्स को गत विजेता के खिलाफ Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के अपने पहले मैच में जीत दर्ज करनी है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय तक मैट पर रहना होगा। इसके अलावा तीनों रेडर्स के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की हुई धमाकेदार शुरुआत
18 अक्टूबर को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत और कृष्ण के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर परदीप नरवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त दी। पवन ने इस मैच के जरिए PKL में अपने 1200 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। परदीप नरवाल पहले मुकाबले बुरी तरह फ्लॉप हुए थे।
दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने यू मुम्बा को हराया। खास बात यह थी कि नवीन कुमार कुछ खास नहीं कर पाए, फिर भी दिल्ली को जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। दबंग दिल्ली के दूसरे कप्तान आशू मलिक ने जरूर शानदार सुपर 10 लगाया।