Jaipur Pink Panthers announced New Coach: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 12वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इस कड़ी में उन्होंने नए कोच का ऐलान भी कर दिया है। PKL 11 में पटना पाइरेट्स को फाइनल तक लेकर जाने वाले नरेंदर रेधू को दो बार की चैंपियन टीम को कोच बनाते हुए बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुछ दिनों पहले बताया था कि संजीव बालियान को हेड कोच के पद से रिलीज किया जा रहा है। इसके बाद से कयास लगने लगे थे कि आखिर जयपुर पिंक पैंथर्स का नया कोच कौन हो सकता है। अब फैंस को इंतजार खत्म हो गया है और हाल ही में पिंक पैंथर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि Pro Kabaddi League सीजन 12 के लिए नरेंदर रेधू टीम के कोच होंगे। दो बार की चैंपियन टीम ने पोस्ट करते हुए लिखा,
"नए ऐरा की शुरुआत। स्वागत करते हैं जयपुर पिंक पैंथर्स के नए हेड कोच नरेंदर रेधू का।"
आप जयपुर पिंक पैंथर्स का पोस्ट यहां देख सकते हैं:
आपको बता दें कि नरेंदर रेधू PKL के 10वें और 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में पटना ने सीजन 10 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और 11वें सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार जीता है Pro Kabaddi League का खिताब
Pro Kabaddi League की सबसे सफल टीम की बात की जाएगी तो इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स का नाम जरूर आएगा। पहले सीजन की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स के बाद जयपुर ने ही सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीती है। जयपुर अभी तक दो बार खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है और सीजन 9 में संजीव बालियान के कोच रहते ही टीम ने दूसरी बार खिताब जीता था।
जयपुर ने सीजन 10 और 11 में भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हुए थे। अब देखना होगा कि नए कोच के अंडर टीम की रणनीति कैसी रहती है और क्या एकदम नए सिरे से टीम बनाई जाती है या कुछ पुराने खिलाड़ियों पर फिर से विश्वास जताया जाता है।