Jaipur Pink Panthers released Coach: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के खत्म होने के बाद भी एक्शन में कमी नहीं आई है और टीमें अपने फैसलों से फैंस को हैरान करना जारी रख रही है। पिछले कुछ समय में दो टीमों ने अपने कोच को रिलीज करने का ऐलान किया और अब इसमें एक और टीम जुड़ गई है। दो बार की पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी PKL 12 से पहले अपने हेड कोच को रिलीज कर दिया है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी कि हेड कोच संजीव बालियान को बाहर किया जा रहा है और उन्होंने दिग्गज को शुक्रिया भी कहा है। पिंक पैंथर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, "आपके बिना यह सफर अधूरा होता। दिल से शुक्रिया कोच।"
आप जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा किए गए पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
संजीव बालियान के कोच रहते Pro Kabaddi League के पिछले तीन सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सीजन 9 में उनके अंडर टीम ने दूसरी बार ट्रॉफी जीती, सीजन 10 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और 11वें सीजन में भी टीम एलिमिनेटर तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कैसा रहा था जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन?
PKL के पहले और 9वें सीजन की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11वें सीजन में अर्जुन देशवाल की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया। एलिमिनेटर में उनका सामना यूपी योद्धाज से हुआ था, जिसमें उन्हें करारी शिकस्त मिली थी और वो तीसरी बार चैंपियन बनने से चूक गए। इस सीजन के साथ कोच का टीम के साथ सफर भी समाप्त हो गया।
आपको बता दें कि Pro Kabaddi League 2024 में जयपुर पिंक पैंथर्स के बेस्ट रेडर उनके कप्तान अर्जुन देशवाल थे, जिन्होंने 227 रेड पॉइंट्स हासिल किए। उनके लिए सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स लेफ्ट कॉर्नर अंकुश राठी (68 पॉइंट्स) ने लिए। देखना होगा कि संजीव बालियान के बाद अब कौन जयपुर का अगला कोच बनता है और संजीव बालियान किस टीम के साथ जुड़ते हैं यह भी फैंस जानना चाहेंगे।