3 players Jaipur Pink Panthers might retain before PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पहले सीजन की चैंपियन रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले तीन सीजन में भी लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। जयपुर नौवें सीजन में दूसरी बार चैंपियन बनी थी और उसके बाद अगले दो सीजन में लगातार प्लेऑफ में उन्होंने जगह बनाई है। लीग के 11वें सीजन में जयपुर की टीम के लिए सीजन के बीच में कुछ मैच काफी खराब गए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया था।
आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें 12वें सीजन से पहले जयपुर रिटेन करना चाहेगी।
#3 नीरज नरवाल
18 मैचों में 87 रेड पॉइंट्स लेने वाले नीरज नरवाल सीजन दर सीजन खुद को एक बेहतरीन सपोर्ट रेडर के तौर पर साबित करते आ रहे हैं। नीरज ने 11वें सीजन में जयपुर के लिए खेलते हुए अर्जुन देशवाल का भी बखूबी साथ निभाया था। नीरज अब तक इस लीग में 77 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम करीब 300 पॉइंट्स हैं। अगले सीजन भी वह टीम के लिए एक उपयोगी रेडर साबित हो सकते हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में पॉइंट्स लाने की क्षमता रखता है।
#2 रेजा मीरबघेरी
ईरान के डिफेंडर रेजा मीरबघेरी ने 11वें सीजन में कुल 72 पॉइंट्स अपने नाम किए जिनमें से 58 डिफेंस में आए थे। रेजा ने इस सीजन दिखाया कि जयपुर की टीम उनके ऊपर इतना भरोसा क्यों जताती आ रही है। अब तक इस लीग में तीनों ही सीजन रेजा ने जयपुर के लिए ही खेले हैं। 61 मैचों में अब तक वह 172 पॉइंट्स भी ले चुके हैं। जयपुर उन्हें अपनी कोर टीम का हिस्सा जरूर बनाए रखना चाहेगी।
#1 अर्जुन देशवाल
227 रेड पॉइंट्स के साथ अर्जुन देशवाल 11वें सीजन के तीसरे सबसे सफल रेडर रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद यह उनका बेस्ट प्रदर्शन नहीं था। अर्जुन ने 10वें और नौवें सीजन में सबसे अधिक रेड पॉइंट्स लिए थे और पिछले चार सीजन से लगातार 200 से अधिक रेड पॉइंट्स हासिल करते आ रहे हैं। जयपुर ने जब 11वें सीजन में उन्हें अपना कप्तान बनाया तभी यह संकेत मिल गए थे कि टीम उन्हें लंबे समय तक अपने साथ बनाकर रखना चाहती है। अब ऐसे में उम्मीद है कि 12वें सीजन से पहले अर्जुन को जरूर रिटेन किया जाएगा।