Jaipur Pink Panthers Defeats Telegu Titans PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 86वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को 41-28 से हरा दिया। इस मैच में तेलुगु टाइटंस के लिए केवल विजय मलिक ने ही शानदार प्रदर्शन किया और 17 पॉइंट लिए। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से अर्जुन देशवाल और नीरज नरवाल दोनों ने ही सुपर 10 लगाया। अर्जुन देशवाल ने 11 और नीरज नरवाल ने 12 पॉइंट लिए। इस सीजन पहली बार ऐसा हुआ है जब जयपुर पिंक पैंथर्स के दोनों रेडर्स ने एक मैच में सुपर 10 लगाया हो।
पहले 10 मिनट के खेल में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। अर्जुन देशवाल पहले 10 मिनट में एक भी पॉइंट नहीं ले पाए लेकिन नीरज नरवाल ने उसकी भरपाई कर दी। वहीं तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक एक बार फिर पॉइंट ला रहे थे। उन्होंने पहले हाफ में काफी जबरदस्त खेल दिखाया और सुपर 10 पूरा करते हुए 14 पॉइंट हासिल कर लिए। हालांकि इसके बावजूद तेलुगु टाइटंस की टीम लीड नहीं ले पाई और मुकाबला पहले हाफ में 18-18 से बराबर रहा।
सेकेंड हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उन्हें बढ़त मिल गई। वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम बोनस काफी ज्यादा ला रही थी। खासकर विजय मलिक लगातार बोनस पर बोनस ला रहे थे। यह मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगु टाइटंस कम बल्कि अर्जुन देशवाल बनाम विजय मलिक का ज्यादा लग रहा था। दोनों ही टीमों के मेन रेडर्स कहर ढा रहे थे। खासकर विजय मलिक तो बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे और जयपुर के डिफेंडर्स उन्हें रोक नहीं पा रहे थे।
विजय मलिक को नहीं मिला टीम के बाकी खिलाड़ियों का साथ
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अच्छी बात यह थी कि अर्जुन देशवाल को रेडिंग में नीरज नरवाल पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे थे। जबकि विजय मलिक को आशीष नरवाल उतना सपोर्ट नहीं दे पा रहे थे। हालांकि विजय मलिक अकेले दम पर टीम को मैच में बनाए हुए थे। आशीष नरवाल का ना चलना तेलुगु टाइटंस को भारी पड़ गया क्योंकि इसकी वजह से सारा प्रेशर विजय मलिक पर आ गया। तेलुगु टाइटंस के डिफेंस ने भी काफी खराब खेल दिखाया और 15 से ज्यादा असफल टैकल किए और इसी वजह से टीम को इस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।