Jaipur Pink Panthers PKL Season 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 10 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने कुल 23 मुकाबले खेलते हुए 16 में जीत हासिल की थी तथा 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के कुल 3 मुकाबले टाई रहे थे। भले ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वो लगातार दूसरी बार खिताब नहीं जीत पाए थे। उन्हें PKL सीजन 10 के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में जयुपर पिंक पैंथर्स के रेडर्स ने कुल 464 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे और इसके अलावा डिफेंस में उन्होंने 260 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दो बार की चैंपियन ने पिछले सीजन में औसतन 36.65 पॉइंट्स स्कोर किए।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में Jaipur Pink Panthers के टॉप-3 रेडर और डिफेंडर
Jaipur Pink Panthers के टॉप-3 रेडर्स
1. अर्जुन देशवाल- जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए अर्जुन देशवाल ने 23 मैचों में 276 पॉइंट्स स्कोर किए थे। वो सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे थे।
2. वी. अजित कुमार- जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से PKL सीजन 10 में खेलते हुए वी. अजित कुमार ने कुल 19 मुकाबलों में 80 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
3. भवानी राजपूत- PKL सीजन 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के तीसरे सबसे सफल रेडर रहे भवानी राजपूत ने कुल 20 मैचों में 62 रेड प्वाइंट अर्जित किए थे।
जयपुर पिंक पैंथर्स के टॉप-3 डिफेंडर्स
1. अंकुश- PKL के 10वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर अंकुश ने 22 मुकाबलों में कुल 70 टैकल प्वाइंट प्राप्त करने में सफलता हासिल की थी।
2. रेज़ा मीरबघेरी- ईरानी डिफेंडर रेज़ा मीरबघेरी ने पिछले सीजन में 22 मैच खेलते हुए कुल 60 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। लगातार दूसरे सीजन उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था।
3. सुनील कुमार- जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कप्तान सुनील कुमार शानदार तरीके से डिफेंस को लीड किया और इस दौरान उन्होंने 23 मैच खेलते हुए 55 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे।