Jaipur Pink Panthers vs U Mumba Match Tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 94वां मैच भी टाई हो गया। जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा के बीच मुकाबला 22-22 से टाई रहा। इस मैच में डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। यू मुम्बा के लिए सोमबीर ने 7 पॉइंट लिए और जयपुर के लिए रीजा मीरबाघेरी ने 6 पॉइंट लिए। अर्जुन देशवाल मात्र 1 और अजीत चौहान मात्र 3 ही पॉइंट ले पाए।
जयपुर पिंक पैंथर्स की शुरुआत इस मैच में बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई। उन्हें चौथे मिनट में जाकर पहला पॉइंट मिला। यू मुम्बा का डिफेंस काफी शानदार खेल दिखा रहा था। हालांकि एक समय पहले हाफ में यू मुम्बा की टीम ऑल आउट होने के करीब भी आ गई थी लेकिन सुनील और प्रवेश की जोड़ी ने सुपर टैकल करके टीम को बचा लिया। सुनील और प्रवेश की जोड़ी इस मैच में काफी अच्छा खेल दिखा रही थी। पहला हाफ पूरी तरह से डिफेंडर्स के नाम रहा। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ में दिग्गज रेडर अर्जुन देशवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि यू मुम्बा के लिए सोमबीर ने हाई फाइव लगा दिया और जयपुर के लिए अंकुश ने 3 पॉइंट लिए। पहला हाफ खत्म होने तक यू मुम्बा की टीम 4 पॉइंट से आगे रही।
अंकुश राठी ने Pro Kabaddi League में पूरे किए 200 टैकल पॉइंट
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के मेन रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे थे। यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान पहले आधे घंटे के खेल में सिर्फ 1 ही पॉइंट ले पाए। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल भी पहले आधे घंटे के खेल में तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीमों का डिफेंस कितना अच्छा खेल रहा था। जयपुर पिंक पैंथर्स के दिग्गज डिफेंडर अंकुश राठी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पीकेएल इतिहास में अपने 200 टैकल पॉइंट पूरे किए।
मैच में जब ढाई मिनट का समय बचा तब दोनों ही टीमें 20-20 से बराबरी पर थीं। यहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती थी। जयपुर के साथ दिक्कत यह थी कि उनके केवल तीन ही खिलाड़ी मैट पर बचे हुए थे लेकिन टीम ने आखिर में दो सुपर टैकल करके खुद को मैच में बनाए रखा लेकिन आखिरी रेड में उनके दो ही प्लेयर मैट पर बचे थे और यू मुम्बा इसके बावजूद पॉइंट नहीं ले पाई और मुकाबला टाई हो गया।