Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

list of all teams participating in pro kabaddi league 11th season
PKL 11 में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट (Photo Credit: X/@DabangDelhiKC, @BengaluruBulls)

PKL 11 Teams Lists and best Peformance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के मुकाबले 18 अक्टूबर से खेले जाएंगे। इस दौरान पिछले सीजन की तरह ही टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। गत विजेता पुनेरी पलटन के ऊपर सभी की नजर रहेगी और इस बीच सभी टीमों की कोशिश खिताबी जीत दर्ज करने की होने वाली है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 में शामिल सभी टीमों के बारे में।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमें

बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स टीम PKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा है। इस दौरान टीम ने PKL 7 में खिताबी जीत हासिल कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था।

बेंगलुरु बुल्स

पहले सीजन से लीग का हिस्सा बेंगलुरु बुल्स ने PKL 6 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी।

दबंग दिल्ली केसी

PKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा रही दबंग दिल्ली केसी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में आया था। इस दौरान दबंग दिल्ली केसी ने फाइनल में पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था।

गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स को बतौर नई टीम Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में शामिल किया गया था। इस दौरान गुजरात जायंट्स ने लगातार सीजन-5 और 6 में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार टीम का हार का सामना करना पड़ा था।

हरियाणा स्टीलर्स

PKL 5 में पहली बार लीग का हिस्सा बनी हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 10 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था, जब टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। फाइनल में उन्हें पुनेरी पलटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

जयपुर पिंक पैंथर्स

PKL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने टूर्नामेंट में दो बार खिताबी जीत हासिल की है। इस दौरान PKL के सीजन-1 और सीजन-9 में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

पटना पाइरेट्स

PKL के पहले सीजन से टूर्नामेंट में शामिल पटना पाइरेट्स लीग इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार (सीजन-3, 4 और 5) ट्रॉफी अपने नाम की है।

पुनेरी पलटन

पहले सीजन से Pro Kabaddi League का हिस्सा रही पुनेरी पलटन का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन PKL 10 में आया है, जब टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया था।

तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज को PKL 5 में पहली बार लीग का हिस्सा बनाया गया था। इस दौरान अपने PKL के सफर में तमिल थलाइवाज ने अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन PKL 9 में आया था, जब टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

तेलुगु टाइटंस

PKL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League सीजन-2 और 4 में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। इस दौरान तेलुगु टाइटंस सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई थी।

यू मुम्बा

यू मुम्बा टीम PKL 1 से लीग का हिस्सा है। यू मुम्बा ने Pro Kabaddi League के सीजन-2 में अपना बेस्ट देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी।

यूपी योद्धाज

PKL 5 में बतौर नई टीम शामिल यूपी योद्धाज ने PKL 8 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now