Mohammadreza Shadloui breaks silence after creating history: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने भी बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है।
शादलू PKL इतिहास में सबसे तेज 300 टैकल पॉइंट्स पूरे करने वाले डिफेंडर बन गए हैं। उन्होंने फज़ल अत्राचली को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। हाल ही में मोहम्मदरेज़ा शादलू ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे ऐतिहासिक कारनामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"यह मेरे लिए गर्व की बात है। फज़ल अत्राचली बड़े डिफेंडर हैं और मैंने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। हालांकि, मैंने हमेशा कहा है कि मैं बेहतर डिफेंडर हूं।"
शादलू ने Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिफेंस में अपना जलवा दिखा रहे हैं। वो तीन में से दो बार बेस्ट डिफेंडर बन चुके हैं और पिछले सीजन में वो 100 टैकल पॉइंट्स हासिल करने के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्होंने 99 टैकल पॉइंट्स स्कोर किए थे।
PKL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी से जब इसी बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि उनके लिए रिकॉर्ड मायने नहीं रखते हैं, वो सिर्फ टीम के लिए खेलते हैं। शादलू ने कहा,
"Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में मैं इस रिकॉर्ड के करीब आया था, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। फाइनल में भी अगर मैं रिस्क लेता, तो वो कारनामा कर सकता था। मैंने हमेशा कहा है कि मैं सिर्फ टीम के लिए खेलता हूं, रिकॉर्ड सिर्फ नंबर के लिए होते हैं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। इस सीजन भी मेरा ध्यान 100 टैकल पॉइंट्स पर नहीं है।"
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलने को लेकर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने क्या कहा?
मोहम्मदरेज़ा शादलू Pro Kabaddi League में डेब्यू के बाद से अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। हरियाणा स्टीलर्स से पहले वो पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के लिए भी खेले हैं। हालांकि, शादलू को अलग-अलग टीमों के लिए खेलने में इतनी दिक्कत नहीं आती है और वो मानते हैं कि उनका काम परफॉर्म करना है।
हरियाणा स्टीलर्स के स्टार डिफेंडर ने कहा,
"यह मेरा काम है। मुझे अलग-अलग टीमों से खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करने का है और मैं सभी के लिए अपना बेस्ट ही देता हूं। हरियाणा स्टीलर्स में मुझे नए दोस्त मिले हैं। हमारी टीम काफी अच्छी है और हमें मजा भी आ रहा है। हम सब ट्रॉफी के लिए ही खेल रहे हैं। हमें फाइनल खेलना है और इसे जीतते हुए चैंपियन बनना है।"