Pro Kabaddi league 2024 में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं IPL फाइनल खेलने वाले दिग्गज? किया बड़ा खुलासा 

पवन सेहरावत और पैट कमिंस (Photo Credit: Instagram/prokabaddi, X/@mufaddal_vohra)
पवन सेहरावत और पैट कमिंस (Photo Credit: Instagram/prokabaddi, X/@mufaddal_vohra)

Pat Cummins supports Telugu Titans in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरू हुआ था और अब धीरे-धीरे टूर्नामेंट रफ्तार पकड़ रहा है। इसमें 12 टीमें खेल रही हैं, जिसमें से एक हैदराबाद की टीम भी शामिल है। PKL में हैदराबाद की तरफ से तेलुगु टाइटंस हिस्सा ले रही है। मौजूदा सीजन में टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी आगे आए हैं, जिनका हैदराबाद से खास नाता है।

Ad

कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं, इसी वजह से उनका तेलुगु कनेक्शन भी है। आपको बता दें कि दिग्गज कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 का फाइनल खेला था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Pro Kabaddi League में पैट कमिंस ने खास अंदाज में किया तेलुगु टाइटंस का समर्थन

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैट कमिंस जबरदस्त अंदाज में तेलुगु टाइटंस का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कमिंस ने कहा,

"पहले उन्होंने हमें नजरअंदाज किया। फिर वे हम पर हंसे। इसके बाद उन्होंने हमसे लड़ाई की और फिर हम जीते।"
Ad

मौजूदा सीजन में अभी तक तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत की मौजूदगी के बावजूद टीम ने अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह पॉइंट्स टेबल में तेलुगु टाइटंस 5 अंक के साथ 11वें स्थान पर है। तेलुगु टाइटंस को अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 22-52 के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम का अगला मैच 26 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी से है। इस मैच को जीतकर तेलुगु टाइटंस वापसी करना चाहेगी।

पैट कमिंस के सामने आने वाली है बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस काफी समय से मैदान से दूर थे और उन्होंने हाल ही में वापसी करते हुए घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में हिस्सा लिया। इस समय कमिंस नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसमें उनकी टीम का सामना भारत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होना है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications