Anup Kumar Head Coach Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में एक बार फिर 'कैप्टन कूल' अनूप कुमार (Anup Kumar) की वापसी हो गई है और 12वें सीजन के लिए उन्हें पटना पाइरेट्स का हेड कोच बनाया गया है। अनूप की बतौर कोच 8वें सीजन के बाद पहली बार वापसी हुई है। इससे पहले वो सीजन 7 औ 8 में पुनेरी पलटन के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
पटना पाइरेट्स ने PKL 2024 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, फाइनल में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फाइनल के बाद पटना पाइरेट्स ने अपने हेड कोच नरेंदर रेधू को रिलीज करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से कयास लगने लगे थे कि आखिर पटना का अगला हेड कोच कौन होगा। अब तीन बार की चैंपियन ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया। पटना ने पोस्ट करते हुए लिखा,
"अनूप कुमार का स्वागत करते हैं, जोकि हमारी टीम के नए कोच होंगे।"
आप पटना पाइरेट्स का पोस्ट यहां देख सकते हैं:
Pro Kabaddi League में बतौर कोच कैसा रहा है अनूप कुमार का प्रदर्शन?
अनूप कुमार ने बतौर खिलाड़ी Pro Kabaddi League के छठे सीजन में संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद सीजन 7 में पुनेरी पलटन ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया और दो सीजन तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली। PKL 7 में पुणे ने 22 में से सिर्फ 7 मैच जीते थे और वो अंक तालिका में 10वें स्थान पर रहे थे।
हालांकि, 8वें सीजन में पुणे ने अनूप की कोचिंग में धमाकेदार प्रदरशन किया और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। पहले एलिमिनेटर में उन्हें यूपी योद्धाज के खिलाफ हार मिली थी और वो एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने से चूक गए थे। इसके बाद अनूप कोच के तौर पर PKL में दिखाई नहीं दिए और 12वें सीजन के लिए उन्हें एक बार फिर यह जिम्मेदारी दी गई है। पटना पाइरेट्स को अनूप कुमार से काफी उम्मीद होने वाली है और देखना होगा कि Pro Kabaddi League सीजन 12 में वो उन्हें चौथी बार चैंपियन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।