PKL 10: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) के शुरू होने में कुछ ही दिन श्रेष रह गए हैं। सभी 12 टीमें जबरदस्त तरीके से तैयारी करने में लगी हुई हैं। PKL के पिछले सीजन में अर्जुन देशवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अर्जुन देशवाल पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर थे। उनसे पहले पवन कुमार सेहरावत, अनूप कुमार, परदीप नरवाल, काशिलिंग अड़के जैसे खिलाड़ी भी सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन चुके हैं। PKL 10 में भी ऐसे कई रेडर्स हैं जिनके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।
कुछ रेडर्स को काफी महंगी कीमत में खरीदा गया, तो ऐसे कई रेडर्स हैं जिनके ऊपर टीमों ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें अपने साथ बनाए रखा। अब बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं ऐसे तीन रेडर्स पर जो PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।
#) PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं Pawan Sehrawat
पवन कुमार सेहरावत को PKL 10 ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदते हुए इस लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। पवन टीम की कप्तानी भी करने वाले हैं और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि आगामी सीजन में पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस के सूखे को खत्म भी करेंगे। हाई-फ्लाइर एक जबरदस्त रेडर हैं और पिछले सीजन को छोड़ा दिया जाए तो लगातार PKL में उनकी रेडिंग का जलवा देखने को मिल रहा है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीजन 6 से सीजन 8 तक लगातार तीन सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर पवन ही थे। इसी वजह से पवन PKL में अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे और निश्चित तौर पर वो इस सीजन आसानी से सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। पवन के प्रदर्शन के ऊपर ही टीम भी काफी निर्भर करने वाली है।
#) PKL 10 में दौड़ेगी Naveen Express?
दबंग दिल्ली केसी के कप्तान नवीन कुमार इस लीग के सबसे सफल रेडर्स में से एक हैं। डेब्यू के बाद से ही नवीन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से टीम ने उन्हें PKL 10 के लिए अपना कप्तान भी बनाया है। नवीन दिल्ली के सबसे प्रमुख रेडर होने वाले हैं और इस बार वो पिछले सीजन की तुलना में काफी फिट भी हैं।
इसी वजह से नवीन कुमार से सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने की उम्मीद भी की जा रही है। नवीन पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें रोक पाना किसी भी डिफेंडर के लिए आसान नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि नवीन PKL में एक बार लगाताक 28 सुपर 10 भी लगा चुके हैं, जो दिखाता है कि वो निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर सकते हैं।
#) PKL 10 में Pardeep Narwal का एक बार फिर दिखेगा जलवा?
Pro Kabaddi League के सबसे सफल रेडर की बात होगी, तो निश्चित तौर पर सबसे पहला नाम परदीप नरवाल का ही लिया जाएगा। परदीप नरवाल ने अपनी जबरदस्त रेडिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया और लीग में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो सिर्फ डुबकी किंग के नाम ही हैं। इसके बावजूद पिछले दो सीजन में वो उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम हुए।
परदीप नरवाल ने पिछले सीजन 220 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे, जोकि किसी भी हिसाब से खराब प्रदर्शन नहीं है। हालांकि, जो स्टैंडर्ड परदीप नरवाल ने सेट किया है उस हिसाब से देखा जाए तो परदीप इससे बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। PKL 10 के लिए यूपी योद्धाज ने परदीप नरवाल को ना सिर्फ रिटेन किया, बल्कि उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।
टीम मैनेजमेंट ने डुबकी किंग पर पूरा भरोसा जताया और परदीप नरवाल निश्चित तौर पर भरोसे पर खरा उतरना चाहेंगे। परदीप नरवाल शुरू में ही लय प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा और एक बार फिर वो सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन सकते हैं। आपको बता दें एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड परदीप के नाम ही है। उन्होंने सीजन 5 में 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। देखना होगा कि वो अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को रिपीट कर पाते हैं या नहीं।