PKL 10 (Pro Kabaddi League) में 28 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने वाले हैं। पहले सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन का सामना पटना पाइरेट्स (PUN vs PAT) और दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत हरियाणा स्टीलर्स (JAI vs HAR) के खिलाफ होने वाली है।
PKL 10 का पहला सेमीफाइनल, पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स
पुनेरी पलटन ने लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया और वो उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। रेडिंग में कप्तान असलम इनामदार की भूमिका अहम होगी और डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू पर टीम काफी ज्यादा निर्भर करने वाली है। उनके ऊपर खास तौर पर सचिन को रोकने का दबाव होगा। पटना पाइरेट्स ने एलिमिनेटर में शानदार वापसी करते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई थी और वो इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। सचिन तंवर को पुणे के डिफेंस को रोकना होगा और अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो पटना को फाइनल में पहुंचने से कोई नहींं रोक पाएगा। हालॉंकि, पुनेरी पलटन मैच जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही।
PKL 10 का दूसरा सेमीफाइनल, जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने PKL 10 के लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रेडिंग में अर्जुन देशवाल और डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार के ऊपर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस काफी अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंंने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स के रेडर्स को चलने नहीं दिया था। इसी वजह से अर्जुन को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ स्टीलर्स के डिफेंस के लिए अर्जुन को रोकना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इसके अलावा उनके रेडर्स के लिए जयपुर के डिफेंस को पार पाना मुश्किल होने वाला है। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है और इसमें जयपुर की जीत की संभावना काफी ज्यादा है।
PKL 10 के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
28 फरवरी को पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स, पहला सेमीफाइनल मुकाबला 8 बजे से और जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स, दूसरा सेमीफाइनल मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा। दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन आप इसे हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।