PKL 10 के सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किसके खिलाफ होगा? शेड्यूल पर एक नज़र

PKL 10
PKL 10 के सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 10 (Pro Kabaddi League) में प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है और 28 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने वाले हैं। पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था और पटना पाइरेट्स एवं हरियाणा स्टीलर्स ने एलिमिनेटर में जीत दर्ज करते हुए टॉप 4 में जगह बनाई।

पटना पाइरेट्स ने PKL 10 के पहले एलिमिनेटर में दबंग दिल्ली केसी को रोमांचक मैच में शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को बुरी तरह हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ दिल्ली और गुजरात का सफर एलिमिनेटर में हारकर समाप्त हो गया।

28 फरवरी को पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच सेमीफाइनल को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाने पर होगी। चारों टीमों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं होने वाली है। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के सेमीफाइनल के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।

PKL 10 के सेमीफाइनल का शेड्यूल इस प्रकार?

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का पहला सेमीफाइनल - पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का दूसरा सेमीफाइनल - जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स

इन चारों टीमों की बात की जाए, तो जयपुर पिंक पैंथर्स गत विजेता हैं और उनके अलावा पटना पाइरेट्स ने तीन बार PKL का खिताब जीता है। हालॉंकि, पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स दोनों ही टीमें टूर्नामेंट नहीं जीत पाई हैं। पुणे ने पिछले सीजन पहली बार फाइनल खेला था और हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन ही पहली बार सेमीफाइनल खेलने वाले हैं।

यह दोनों सेमीफाइनल जबरदस्त रह सकते हैं और देखना होगा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती हैं। असलम इनामदार, मोहम्मदरेज़ा शादलू, अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, सचिन तंवर, कृष्ण ढुल, मोहित नांदल और विनय के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now