Most Expensive Buys of Haryana Steelers in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है। बीते सीजन की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही ऑक्शन में पिछले सीजन के बेस्ट डिफेंडर पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए।
स्टीलर्स एक बार फिर काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, नए फॉर्मेशन के साथ हरियाणा स्टीलर्स पिछले साल की तुलना में कितना बेहतर प्रदर्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।
Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स के दो सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं?
2). हरियाणा स्टीलर्स में शामिल हुए डिफेंडर संजय (13.20 लाख)
PKL के 10वें सीजन में पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहे डिफेंडर संजय ने महज 6 मैच खेलते हुए 6 प्वाइंट हासिल किए थे। भले ही पटना में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने Pro Kabaddi League सीजन 11 के ऑक्शन में उनके ऊपर भरोसा जताया है। स्टीलर्स ने कवर डिफेंडर को 13.20 लाख रुपये में खरीदा है। हाल ही में हरियाणा को बड़ा झटका लगा और टीम के कप्तान मोहित को रिलीज कर दिया है, इस स्थिति में संजय के ऊपर कवर की जिम्मेदारी आ सकती है और देखना होगा कि वो जयदीप के साथ कैसा प्रदर्शन करते हैं।
1. मोहम्मदरेज़ा शादलू बने PKL के 11वें सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (2.07 करोड़)
हरियाणा स्टीलर्स ने ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को PKL 11 ऑक्शन में 2.07 करोड़ रुपये खर्च करते हुए खरीदा। शादलू लगातार दूसरे सीजन सबसे महंगे और ओवरऑल ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए हैं। Pro Kabaddi League सीजन 10 में गत विजेता पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए मोहम्मदरेज़ा शादलू ने कुल 24 मैचों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 126 प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान वो बेस्ट डिफेंडर भी बने थे और हरियाणा स्टीलर्स को ईरानी खिलाड़ी से उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आपको बता दें कि शादूल इस लीग के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट कॉर्नर में से एक हैं।