Sachin Tanwar All time Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में स्टार रेडर सचिन तंवर तमिल थलाइवाज के लिए खेल रहे हैं। थलाइवाज ने राइट रेडर को ऑक्शन में 2.15 करोड़ रुपये में खरीदते हुए उन्हें इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। यह पहला मौका है जब सचिन PKL में तमिल थलाइवाज के लिए खेल रहे हैं।
Pro Kabaddi League का इस समय नोएडा लेग चल रहा है और इस बीच सचिन तंवर ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया। सचिन ने खास बातचीत के दौरान अपनी ऑलटाइम प्लेइंग 7 का भी चयन किया है। सचिन की ऑलटाइम 7 काफी हैरान करने वाली है, क्योंकि इसमें कई प्रमुख नाम शामिल नहीं हैं। उनकी टीम में शामिल सभी 7 खिलाड़ी इस समय PKL का हिस्सा हैं।
तमिल थलाइवाज के उपकप्तान ने बतौर रेडर्स अपनी टीम में नरेंदर कंडोला, विकास कंडोला और खुद को रखा है। इस बीच नितिन रावल और सागर राठी उनकी टीम के कॉर्नर हैं। कवर के लिए उन्होंने सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की सबसे सफल जोड़ी को चुना है। इसके अलावा सचिन ने सुनील कुमार को ही अपनी टीम का कप्तान भी चुना है।
सचिन तंवर की ऑलटाइम Pro Kabaddi League प्लेइंग 7 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?
नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर), विकास कंडोला (रेडर), नरेंदर कंडोला (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर और कप्तान), सचिन तंवर (रेडर) और सागर राठी (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज के प्रदर्शन को लेकर सचिन ने क्या कहा?
तमिल थलाइवाज ने Pro Kabaddi League सीजन 11 की धमाकेदार शुरुआत की थी और पहले 5 में से तीन मैचों में जीत दर्ज की थी। हालांकि, पिछले कुछ मैच टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं और वो लगातार 4 मैच हार चुके हैं। थलाइवाज ने 9 मैचों के बाद तीन मैच जीते हैं, 5 में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ।
वो अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। सचिन अभी टीम के प्रदर्शन से चिंतित नहीं है और उनके अनुसार टीम के रेडर्स एवं डिफेंडर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार रेडर ने कहा कि कोच के साथ मिलकर वो अपनी गलतियों पर काम कर रहे हैं और आने वाले मैचों में अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
सचिन तंवर ने कहा,
"टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है, लेकिन छोटी-छोटी गलतियां हम कर रहे हैं, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच हमारा काफी नजदीक गया था। पटना पाइरेट्स के खिलाफ जरूर डिफेंस से काफी गलतियां हुई और हम एडवांस खेले थे। हमने तीन मैच जीते हैं और एक टाई खेला है। कोच सर ने जबरदस्त प्लानिंग की है और हम अपनी गलतियों पर भी काम कर रहे हैं। उम्मीद है आने वाले मैचों में हम अच्छा करेंगे।"