PKL 2022 के 80वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 33-22 से शिकस्त देते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। यह जयपुर पिंक पैंथर्स की 14 मैचों के बाद 9वीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यू मुंबा की यह 14 मैचों के बाद छठी हार है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं।
PKL 2022 में अर्जुन देशवाल ने नवीन 'एक्सप्रेस' को छोड़ा पीछे
इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट्स अर्जुन देशवाल (13) ने लिए और डिफेंस में साहुल कुमार ने 4, सुनील कुमार और अंकुश ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप हुए और वो मैच में सिर्फ एक रे़ पॉइंट हासिल करने में कामयाब हुए। यू मुंबा के लिए रेडिंग में गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 4 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में आशीष, किरन मगर और रिंकू ने 3-3 टैकल पॉइंट्स लिए।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा के खिलाफ 19-11 से बढ़त बनाई। एक बार फिर मुकाबले की शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स ने धमाकेदार तरीके से की। टीम के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में कमाल किया और उन्हें डिफेंडर्स का अच्छा साथ मिला। इसी वजह से काफी जल्दी उन्होंने यू मुंबा को ऑल-आउट कर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया और मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। इसी वजह से हाफ के अंत में वो दूसरी बार मुंबा को लोना देने के करीब आ गए थे। हालांकि पहले हाफ की अंतिम रेड में मुंबई के डिफेंस ने अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करते हुए खुद के ऊपर से खतरा टाला।
दूसरे हाफ में यू मुंबा ने जबरदस्त वापसी की और उनके डिफेंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर्स को बिल्कुल चलने नहीं दिया। इसी वजह से मैच एक समय काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन मुंबई के रेडर्स ने डिफेंस का ज्यादा साथ नहीं दिया और इसी वजह से दूसरे हाफ के अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने यू मुंबा को ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और यू मुंबा को मैच से एक अंक भी नहीं मिला।
इस मुकाबले में अर्जुन देशवाल ने नवीन 'एक्सप्रेस' को पछाड़ दिया है और वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर बन गए हैं।