PKL 2022 के 72वें मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 37-30 से हराया। यह पटना पाइरेट्स की लगाता चौथी जीत है और जीत के साथ वो अंक तालिका में 38 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की यह 12 मैचों के बाद 5वीं हार है और वो अंक तालिका में 38 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
PKL 2022 में राहुल चौधरी एक बार फिर हुए बुरी तरह फ्लॉप
इस मैच में पटना पाइरेट्स के लिए रेडिंग में रोहित गुलिया ने सबसे ज्यादा 9 रेडिंग पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू ने सबसे ज्यादा 5 टैकल पॉइंट्स लिए। मोनू ने भी डिफेंस करते हुए 4 टैकल पॉइंट्स लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अंकुश ने सबसे ज्यादा 6 टैकल पॉइंट्स लिए। राहुल चौधरी एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए और अपना खाता खोलने में नाकाम हुए।
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 20-13 से बढ़त बनाई। तीन बार की पूर्व चैंपियन टीम ने शुरुआत से अपना दबदबा दिखाया और उनके रेडर्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को एक बार ऑल-आउट भी किया। जयपुर पिंक पैंथर्स (5 टैकल पॉइंट्स) और पटना पाइरेट्स (6 टैकल पॉइंट्स) ने डिफेंस में लगभग बराबर पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ रेडिंग में पटना ने 13 और जयपुर ने 8 पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा पटना को 2 अतिरिक्त पॉइंट ऑल-आउट के मिले। राहुल चौधरी को 16वें मिनट में ही सब्सीट्यूट कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने तीन रेड की, जिसमें वो एक बार आउट हुए और वो डिफेंस करते हुए भी दो बार आउट हुए।
दूसरे हाफ में मुकाबला बराबरी का रहा और दोनों टीमों ने 17-17 पॉइंट्स लिए। पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम एक-एक बार ऑल-आउट हुई। इस बीच जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 और डिफेंस में अंकुश ने हाई 5 पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा समर्थन नहीं मिला। पटना पाइरेट्स के लिए दूसरे हाफ में रेडिंग से ज्यादा डिफेंस का बोलबाला देखने को मिला। इस बीच मोहम्मदरेजा शादलू ने अपना हाई 5 पूरा करके अपनी टीम की जीत पक्की की। अंत में जयपुर पिंक पैंथर्स जरूर हार के अंतर को 7 तक लाने में कामयाब हुए और इसी वजह से उन्हें मैच से एक अंक मिला।