प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज 5 फरवरी को ट्रिपल पंगा होने वाला है और तीन जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। यू मुंबा का मुकाबला तमिल थलाइवाज (MUM vs TAM), यूपी योद्धा का मुकाबला तेलुगु टाइटंस (UP vs TEL) और जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स (JAI vs HAR) के खिलाफ होने वाला है।
यू मुंबा vs तमिल थलाइवाज
PKL 8 में इस समय मौजूदा फॉर्म पूरी तरह से तमिल थलाइवाज के पास है और उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच जीतते हुए लय हासिल की हुई है। दूसरी तरफ यू मुंबा अपने पिछले दोनों मैच हारी है। एक तरफ तमिल थलाइवाज का डिफेंस काफी अच्छा कर रहा है और दूसरी तरफ यू मुंबा की रेडर्स के ऊपर ज्यादा निर्भर करती है। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला मुकाबला टाई रहा था और एक बार फिर इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। तमिल थलाइवाज मैच जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस
इस मैच में आने से पहले यूपी योद्धा की टीम पिछले चारों मैच हारी है और उन्हें जीत की इस समय सख्त जरूरत है। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए उनके खिलाड़ियों की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। सिद्धार्थ देसाई फिट नहीं हुए हैं और अब रोहित कुमार भी चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस में अनुभव की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है। यूपी योद्धा की नजर इसका फायदा उठाने पर होगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले को यूपी योद्धा ने जीता था और वो ही इसे जीतने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के पास मोमेंट हैं। इन दोनों टीमों की नजर इसी लय को बरकरार रखने पर होगी। जयपुर पिंक पैंथर्स को जहां अर्जुन देशवाल, दीपक हूडा और संदीप ढुल से काफी उम्मीद होगी। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स को विकास कंडोला, जयदीप और मोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स के जीतने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच को जयपुर ने ही जीता था।
PKL 8 आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
यू मुंबा vs तमिल थलाइवाज मैच शाम 7:30 बजे, यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस रात 8:30 बजे और जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स मैच 9:30 बजे से लाइव आएगा। तीनों मैचों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।