प्रो कबड्डी लीग (PKL 8) के 103वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 47-36 से हराकर 12वीं जीत हासिल की और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। यू मुंबा की यह 17 मैचों में छठी हार है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 16 पॉइंट (15 रेड + 1 टैकल) हासिल किये।
PKL 8 में पटना पाइरेट्स का जबरदस्त दबदबा जारी
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स 26-18 से आगे थी। पटना पाइरेट्स ने शुरूआती 10 मिनट में ही यू मुंबा को एक बार ऑल आउट कर दिया था और एकतरफा बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि 15वें मिनट में यू मुंबा ने भी पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया और जबरदस्त वापसी की। 17वें मिनट में सचिन ने एक जबरदस्त रेड करते हुए 5 पॉइंट हासिल किया और यू मुंबा का रिव्यू असफल रहा। इस रेड से पटना की टीम ने फिर से अपनी बढ़त को एकतरफा कर दिया। 18वें मिनट में यू मुंबा की टीम दूसरी बार ऑल आउट हुई।
सचिन ने पहले ही हाफ में अपना सुपर 10 पूरा किया और कुल 11 पॉइंट (10 रेड + 1 टैकल) हासिल किये। इसके अलावा गुमान सिंह ने भी 7 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने भी पहले हाफ में सुपर 10 पूरा किया। दोनों टीमों की डिफेंस ने पहले हाफ में कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया।
दूसरे हाफ के शुरूआती 10 मिनट में भी पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त को कायम रखा और 30 मिनट के बाद वह 9 पॉइंट से आगे थे और स्कोर 35-26 था। 28वें मिनट में पटना पाइरेट्स की तरफ से मोनू ने सुपर रेड करके चौंकाया और यू मुंबा की डिफेंस को बड़ा झटका दिया। 31वें मिनट में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को तीसरी बार ऑल आउट किया। पटना पाइरेट्स की तरफ से गुमान सिंह ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया और मैच में 11 पॉइंट (10 रेड + 1 टैकल) लिए।
सचिन के मैच के आखिरी रेड में भी सुपर रेड लगाया और मैच 15 रेड पॉइंट हासिल किये। पटना पाइरेट्स की तरफ से डिफेंस में नीरज ने सबसे ज्यादा 3 पॉइंट लिए। यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने मैच में 13 रेड पॉइंट लिए, वहीं वी.अजीत कुमार ने भी सुपर 10 लगाते हुए 11 रेड पॉइंट लिए लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। डिफेंस में रिंकू ने चार टैकल पॉइंट लिए।