PKL 9 में यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स की जीत के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

PKL
(Photo: Pro Kabaddi League, 2022)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) में 14 अक्टूबर को तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। यू मुंबा (U Mumba) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 39-32, जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 44-31 और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 47-37 से हराया।

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में यू मुंबा के लिए गुमान सिंह (12), तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर (15), जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल (14), हरियाणा स्टीलर्स के लिए मीतू महेंदर (14), गुजरात जायंट्स के लिए राकेश संगरोया (15) और पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार (19) ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए।

डिफेंस में यू मुंबा के लिए रिंकू एचसी (3), तमिल थलाइवाज के लिए सागर राठी (4), जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए सुनील कुमार (8), हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोहित (3), गुजरात जायंट्स के लिए सौरव गुलिया (5) और पुनेरी पलटन के लिए गौरव खत्री (3) ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

Pro Kabaddi League, PKL 2022 के 14 अक्टूबर को हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

#) यू मुंबा (39) vs (32) तमिल थलाइवाज

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - नरेंदर, 15 रेड पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - गुमान सिंह (यू मुंबा)

मोमेंट ऑफ द मैच - जय भगवान (यू मुंबा)

#) हरियाणा स्टीलर्स (31) vs (44) जयपुर पिंक पैंथर्स

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - अर्जुन देशवाल, 14 रेड पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स)

मोमेंट ऑफ द मैच - राहुल चौधरी (जयपुर पिंक पैंथर्स)

#) गुजरात जायंट्स (47) vs (37) पुनेरी पलटन

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - राकेश संगरोया, 15 रेड पॉइंट्स (गुजरात जायंट्स)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - सौरव गुलिया (गुजरात जायंट्स)

मोमेंट ऑफ द मैच - राकेश संगरोया (गुजरात जायंट्स)

Quick Links