PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत साल 2014 में हुई थी और उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये बहुत जल्द भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग्स में से एक बन जाएगी। ऐसी कई टीमें हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं और कई बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 टीमों के बारे में जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा बार PKL का खिताब जीता है।#) जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2 बार जीती है PKL ट्रॉफी View this post on Instagram Instagram Post2014 में हुए PKL सीजन 1 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप किया था। नवनीत गौतम की बेहतरीन कप्तानी ने टीम को फाइनल में पहुंचाया, जहां उनका सामना यू मुम्बा से हुआ। फाइनल में जयपुर ने मुंबई को 35-24 के स्कोर से मात दी थी। JPP के पहले टाइटल जीत में मनिंदर सिंह, जसवीर सिंह, राजेश नरवाल जैसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया था। उसके बाद टीम को दूसरा खिताब जीतने के लिए करीब 8 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा। 2022 में हुए सीजन 9 में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप किया था, जहां टीम ने 22 में से 15 मैच जीते। इस बार फाइनल में उन्होंने पुनेरी पलटन के खिलाफ 33-29 से खिताबी जीत हासिल की थी। इस जीत में टीम के डिफेंडर्स सुनील कुमार, अंकुश, साहुल, रेज़ा मीरबघेरी और रेडिंग में अर्जुन देशवाल का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा था। #)पटना पाइरेट्स ने 3 बार जीता है PKL का खिताब View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स को PKL सीजन 1 और 2 में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। हालांकि तीसरे सीजन में टीम ने जबरदस्त लय दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्होंने यू मुम्बा को रोमांचक मुकाबले में 31-28 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। सीजन 4 में भी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जहां टीम ने 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप किया। इस बार फाइनल में उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से मात दी थी।Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में भी पटना पाइरेट्स ने अपनी लय को बरकरार रखा और खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई। इस बार फाइनल में उन्होंने गुजरात जायंट्स को 55-38 से हराया था। सबसे खास बात पटना की तीनों जीत में सबसे अहम योगदान परदीप नरवाल का ही रहा था, जोकि टीम के सबसे सफल रेडर भी साबित हुए थे।