प्रो कबड्डी के इंटर जोन चैलेन्ज वीक के अंतर्गत पटना लेग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स और दूसरा मुकाबला मेजबान पटना पाइरेट्स और यू-मुम्बा के बीच खेला जाएगा। पटना ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। जयपुर को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बंगाल के लिए रेडिंग में जैंग कुन ली का फॉर्म में आना बेहतर कहा जा सकता है। इससे उनको अधिक मजबूती मिली है। मनिंदर के साथ कुन ली की जोड़ी जयपुर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स ने डिफेन्स और रेडिंग में अच्छा काम किया था लेकिन इसे आगे तक लेकर जाने में कामयाब नहीं हो पाए। यही कारण रहा कि उन्हें पिछले मैच में पटना के हाथों पराजित होना पड़ा।
जयपुर के लिए अनूप कुमार, दीपक हूडा, सेल्वामनी के, मोहित छिल्लर, सुनील सिद्धगावली, अजिंक्य पवार आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं। बंगाल वॉरियर्स के लिए सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, जैंग कुन ली, महेश गौड, श्रीकांत तेवटिया, रण सिंह और विजिन आदि खेल सकते हैं।
पटना पाइरेट्स को लाभ है। एक वे घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे हैं इसलिए समर्थन उनके लिए होगा। दूसरा यह कि उन्होंने अपना पिछला मुकाबला यहीं जीता था। उन्होंने 11 अंकों से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा परदीप नरवाल भी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने सुपर टेन कर प्रो कबड्डी में 33वीं बार ऐसा किया। यू-मुम्बा के लिए फजल अत्रचाली धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं लेकिन बाकी खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी।
पटना की टीम में परदीप नरवाल, जयदीप, दीपक नरवाल, मनजीत, विजय, विकास काले, जवाहर डागर आदि खेल सकते हैं। यू-मुम्बा की तरफ से फजल अत्राचली, धर्मराज, सिद्धार्थ देसाई, रोहित बालियान, दर्शन कादियान, सुरेंदर सिंह, रोहित राणा कोर्ट में देखे जा सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो पटना पाइरेट्स और यू-मुम्बा के बीच मैच रात 9 बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें