प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मैच: कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

Enter caption

प्रो कबड्डी के इस सीजन में ग्रेटर नोएडा लेग के बाद कारवां मुंबई लेग की तरफ पहुंच चुका है। वहां 9 नवम्बर की शाम को 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मेजबान यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यू-मुम्बा के दर्शक घरेलू मुकाबलों को लेकर उत्साहित होंगे।

अंक तालिका की तरफ नजरडाली जाए तो यू-मुम्बा इस वक्त 34 अंकों के साथ जोन ए में दूसरे स्थान पर है। जयपुर पिंक पैंथर्स का सफर अब तक निराशाजनक रहा है और वे जोन ए में अंतिम पायदान पर हैं। यू-मुम्बा की टीम ने डिफेन्स और रेडिंग में जबरदस्त कमाल दिखाते हुए सभी टीमों को कड़ी टक्कर देकर अपना स्थान ऊपर तय किया है। जयपुर के कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए, तो कुछ फॉर्म में नहीं आ पाए इसलिए उनका खेल निखर कर सामने नहीं आ पाया। यू-मुम्बा की टीम घरेलू लेग में पहला मुकाबला निश्चित रूप से जीतना चाहेगी।

यू-मुम्बा के लिए फजल अत्राचली, धर्मराज, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, रोहित राणा, विनोद कुमार, सुरेंदर सिंह कोर्ट में उतर सकते हैं। जयपुर के लिए अनूप कुमार, दीपक हूडा, नितिन रावल, मोहित छिल्लर, सेल्वामनी के/संदीप धुल, सुनील सिद्धगावली, यंग चैंग को कोर्ट में उतर सकते हैं।

दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा। जोन बी में तेलुगु तीसरे नम्बर पर है और बंगाल की टीम पांचवें स्थान पर है। तेलुगु टाइटंस का डिफेन्स और रेडिंग मजबूत दिख रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो दोनों तालमेल के साथ काम करते हैं। बंगाल के पास भी रेडिंग में कुछ अच्छे विकल्प हैं लेकिन उन्हें डिफेंस में भी बराबर काम करना होगा।

टाइटंस के लिए विशाल भरद्वाज, अबोजर मिघानी, राहुल चौधरी, मोहसेन, निलेश सालुंखे, अनिल कुमार और फरहान मिलाघरधन आदि खेल सकते हैं। बंगाल की तरफ से सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, श्रीकांत तेवटिया, आदर्श टी/रण सिंह, जैंग कुन ली, राकेश नरवाल, विजिन थंगादुरई आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे से मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच रात 9 बजे से बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links