पटना लेग में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 के बड़े अंतर से शिकस्त देकर घरेलू कोर्ट पर शानदार आगाज किया है। पिंक पैंथर्स की टीम को मैच में कोई मौका नहीं देते हुए पटना ने धाकड़ प्रदर्शन किया। ख़ास बात यह रही कि परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी में 33वीं बार सुपर टेन किया। इसके अलवा अनूप कुमार ने 500 रेड अंक पूरे किये।
पटना पाइरेट्स की तरफ से रेडिंग में परदीप नरवाल ने 20 प्रयास किये और 11 अंक जुटाए, विपक्षी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से दीपक हूडा ने 7 रेड पॉइंट प्राप्त किये। डिफेन्स में पटना के लिए विकास काले ने 7 प्रयास करते हुए 5 अंक प्राप्त किये। जयपुर की तरफ से सुनील ने 3 अंक जुटाए।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया। पटना के परदीप नरवाल पहली रेड के लिए आए लेकिन खाली वापस गए। इसके बाद पटना ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हमले करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के उद्देश्य से बेहतरीन खेल दिखाया। पहला हाफ पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। शुरूआती 20 मिनट के खेल के बाद स्कोर 22-15 था और पटना के पास कुल 7 अंकों की बढ़त थी जो काफी बड़ी थी।
दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त रेडिंग और डिफेन्स कार्य किया। जयपुर को उन्होंने हल्के में नहीं लेते हुए हर रेड और डिफेन्स का जवाब दिया और बढ़त कायम रखी। अंतिम क्षणों में जयपुर की टीम और पिछड़ने लगी और मुकाबला पटना के लिए आसान बन गया। परदीप नरवाल ने 10 रेड अंक हासिल कर प्रो कबड्डी में 33वीं बार यह कारनामा किया तो अनूप कुमार ने 500 रेड अंक पूरे किये। अंत में स्कोर 41-30 रहा और पटना पाइरेट्स ने घरेलू दर्शकों के सामने एक बेहतरीन जीत हासिल की। यह उनके लिए घरेलू लेग में एक शानदार आगाज कहा जा सकता है।