प्रो कबड्डी में जोन ए के मुकाबले में यू-मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 से हरा दिया। जयपुर की टीम अपना पहला ही मैच खेल रही थी लेकिन यू-मुम्बा को कड़ी टक्कर मिली। टूर्नामेंट में यू-मुम्बा की यह पहली जीत है और यह टीम अब 8 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
मुकाबले के हीरो यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई रहे। उन्होंने कुल 13 रेड अंक हासिल करते हुए अपनी टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया। जयपुर की तरफ से नितिन रावल सबसे अधिक रद्द अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 14 प्रयासों में 7 पॉइंट अर्जित करने में कामयाबी प्राप्त की।
पहले हाफ तक स्कोर 15-13 था और यू-मुम्बा की टीम 2 रेड पीछे थी। इस दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स ने आक्रामक रवैया अपनाने के अलावा रक्षा डिफेन्स में भी शानदार कार्य किया। यू-मुम्बा ने हालांकि बराबरी की कोशिश की लेकिन अंतिम कुछ मिनटों के खेल में जयपुर ने दबदबा कायम रख पहला हाफ अपने नाम कर लिया।
इसके बाद अगले हाफ में जयपुर ने रेड से शुरुआत की। अमित कुमार ने सफल रेड की। दूसरे हाफ में यू-मुम्बा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेन्स को चौंका दिया। उन्होंने इस हाफ में टीम की तरफ पहला रेड पॉइंट हासिल करते हुए स्कोर 16-14 कर दिया। दूसरा हाफ पूरी तरह यू-मुम्बा के नाम रहा। जब स्कोर 17-14 था तब सिद्धार्थ देसाई ने 2 अंक लेकर स्कोर 17-16 कर दिया और यहीं से टीम ने जीत की इबारत लिखना शुरू किया। इसके बाद यू-मुम्बा ने जल्दी ही जयपुर की बढ़त को पार करते हुए अपना दबदबा बनाया। जयपुर के रेडर भी दूसरे हाफ में उतने प्रभावी नजर नहीं आए। अंत में यू-मुम्बा ने अपने बढ़त 7 अंक आगे पहुंचा दी और मुकाबले को 39-32 से जीत लिया।