प्रो कबड्डी लीग के आयोजक और राइट ऑनर मार्शल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस बात का ऐलान किया कि बेंगलुरू बुल्स के सभी घरेलू मुकाबले पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। बेंगलुरू बुल्स के होम लेग की शुरूआत 23 नवंबर से होगी और यह 29 नवंबर तक चलेंगे और टू्र्नामेंट के फॉर्मेट को देखते हुए सभी टीमों के लिए यह काफी अहम लेग भी होने वाला है।
पीकेएल के मौजूदा सीजन में अबतक कई शानदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। जहां सिद्धार्थ देसाई जैसे युवा रेडर ने अपनी छाप छोड़ी है, तो वहीं राहुल चौधरी, अजय ठाकुर और परदीप नरवाल ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए दमदार प्रदर्शन किया है।
बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा है और 4 मुकाबलों में 3 जीत के साथ उनकी टीम जोन बी में पहले स्थान पर हैं। बुल्स के लिए सबसे खास बात यह है कि उनकी जीत में कप्तान रोहित कुमार का ज्यादा योगदान नहीं रहा है, बल्कि पवन कुमार शेरावत ने रेड में बेहतरीन कार्य करते हुए टीम को ज्यादा से ज्यादा अंक दिलाए हैं। इसके अलावा काशिलिंग अड्के ने भी काफी प्रभावित किया है।
बेंगलुरु बुल्स अपना पहला होम लेग मुकाबला 23 नवंबर को बंगाल वॉरियर्सक के खिलाफ खेलने वाले हैं। इसके अलावा 27 नवंबर को होने वाला मुकाबला 26 नवंबर को खेला जाएगा और इस बार मंडे को रेस्ट डे नहीं होगा।
जोन ए में जहां इस समय पुनेरी पलटन पहले स्थान पर हैं और उन्हें यू मुंबा से कड़ी टक्कर मिल रही है। दूसरी तरफ जोन बी में बेंगलुरू बुल्स को यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस से चुनौती मिल रही है।
बेंगलुरू बुल्स के सभी घरेलू मुकाबले इस प्रकार खेले जाएंगे:
23 नवंबर vs बंगाल वॉरियर्स
24 नवंबर vs तमिल थलाइवाज
25 नवंबर vs पटना पाइरेट्स
26 नवंबर vs यूपी योद्धा
28 नवंबर vs तेलुगु टाइटंस
29 नवंबर vs बंगाल वॉरियर्स
कबड्डी की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें