प्रो कबड्डी 2019 का सातवां काफी शानदार रहा और इस सीजन कई बेहतरीन और यादगार मुकाबले देखने को मिले। फाइनल में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को हराकर खिताब पर पहली बार कब्जा किया। बंगाल ने एक टीम के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जोकि उनकी खिताबी जीत का अहम कारण भी रहा।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी सीजन सात की बेस्ट प्लेइंग 7 पर एक नजर
इस सीजन कई युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे, जिनसे उम्मीद काफी थी लेकिन उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
इस लिस्ट में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जिनके लिए सातवां सीजन काफी निराशाजनक रहा:
#5) जैंग कुन ली (पटना पाइरेट्स)
तीन बार की प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स की टीम ने पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीजन कप्तान परदीप नरवाल का साथ देने के लिए नीलामी में जैंग कुन ली को खरीदा। हालांकि जैंग कुन ली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और परदीप नरवाल को वो समर्थन नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
जैंग कुन ली ने इस सीजन में 16 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम सिर्फ 63 ही पॉइंट रहे। उन्होंने 60 रेड और 3 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा वो सीजन में एक भी हाई 5 नहीं लगा पाए।