प्रो कबड्डी 2019 का शानदार तरीके से हुआ। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की। उन्होंने फाइनल में दबंग दिल्ली को हराया। बंगाल की जीत में टीम की कप्तानी संभाल रहे मोहम्मद नबीबक्श का अहम योगदान रहा।
इस सीजन में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी, तो दूसरी तरफ कई दिग्गज खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया।
अब जब सीजन खत्म हो चुका है, तो आइए नजर डालते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनके इम्पैक्ट के हिसाब से इस सीजन की बेस्ट 7 टीम:
नितेश कुमार (राइट कॉर्नर)
यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार की शुरुआत इस सीजन में इतनी शानदार नहीं रही थी। हालांकि नितेश ने जल्द ही फॉर्म में जबरदस्त वापसी की और वो अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए। नितेश ने एलिमिनेटर मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को सेमीफाइनल तक नहीं ले जा पाए। नितेश ने इस सीजन में 24 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 75 टैकल पॉइंट्स थे। इस बीच नितेश ने 6 हाई 5 भी लिए।
नवीन कुमार (राइट कॉर्नर)
दबंग दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में नवीन कुमार का अहम योगदान रहा। नवीन ने इस सीजन 22 सुपर 10 लगाए, जिसमें लगातार 21 सुपर 11 शामिल थे। नवीन ने इस सीजन में 23 मुकाबले खेले, जिसमें उनके 301 रेड पॉइंट्स दर्ज हैं। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के कारण ही उनका नाम नवीन 'एक्सप्रेस' रखा गया।
सुरजीत नरवाल (राइट कवर)
पुनेरी पलटन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। हालांकि टीम के कप्तान सुरजीत नरवाल का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। उन्होंने इस सीजन में 21 मुकाबले खेले, जिसमें उनके 63 टैकल पॉइंट्स थे। इस बीच उन्होंने 7 हाई 5 भी लगाए। उनके रहने से टीम की डिफेंस को भी मजबूती मिलेगी।
परदीप नरवाल (सेंटर)
पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। परदीप नरवाल ने इस सीजन खेले 22 मुकाबलों में 304 पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 302 रेड और 2 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं। इसके अलावा परदीप नरवाल ने इस सीजन 15 सुपर 10 भी लगाए। परदीप जैसे इम्पैक्ट प्लेयर के बिना कोई भी टीम अधूरी है।
# मोहम्मद नबीबक्श (ऑलराउंडर)
बंगाल वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में अपना पहला सीजन खेल रहे मोहम्मद नबीबक्श का योगदान काफी अहम रहा। नियमित कप्तान मनिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में नबीबक्श ने न सिर्फ टीम की कमान शानदार तरीके से संभाली, बल्कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई।
मोहम्मद नबीबक्श ने भले ही सिर्फ 122 पॉइंट हासिल किए हैं, लेकिन उन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम को जिताए। इसके अलावा नबी रेडिंग और डिफेंस में दोनों में अहम भूमिका निभाते हैं।
#पवन सेहरावत (लेफ्ट इन)
बेंगलुरु बुल्स को अकेले दम पर सेमीफाइनल में पवन सेहरावत ही लेकर गए। पवन ने इस सीजन में खेले 24 मुकाबलों में 18 सुपर 10 की मदद से 346 पॉइंट हासिल किए हैं। पवन ने इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए मैच में 39 पॉइंट लेते हुए इतिहास रचा था। इसके अलावा पवन इस सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी थे।
#फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान)
यू मुम्बा के कप्तान फजल अत्राचली इस सीजन के सबसे सफल डिफेंडर रहे। फजल ने इस सीजन में 24 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 83 टैकल पॉइंट्स थे। इस बीच उनके नाम 4 हाई 5 भी थे। फजल अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए। उन्होंने जिस तरह टीम की कप्तानी की, वो इस टीम के कप्तान भी होंगे।