# मोहम्मद नबीबक्श (ऑलराउंडर)
बंगाल वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में अपना पहला सीजन खेल रहे मोहम्मद नबीबक्श का योगदान काफी अहम रहा। नियमित कप्तान मनिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में नबीबक्श ने न सिर्फ टीम की कमान शानदार तरीके से संभाली, बल्कि फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाई।
मोहम्मद नबीबक्श ने भले ही सिर्फ 122 पॉइंट हासिल किए हैं, लेकिन उन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम को जिताए। इसके अलावा नबी रेडिंग और डिफेंस में दोनों में अहम भूमिका निभाते हैं।
#पवन सेहरावत (लेफ्ट इन)
बेंगलुरु बुल्स को अकेले दम पर सेमीफाइनल में पवन सेहरावत ही लेकर गए। पवन ने इस सीजन में खेले 24 मुकाबलों में 18 सुपर 10 की मदद से 346 पॉइंट हासिल किए हैं। पवन ने इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए मैच में 39 पॉइंट लेते हुए इतिहास रचा था। इसके अलावा पवन इस सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी थे।
#फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर और कप्तान)
यू मुम्बा के कप्तान फजल अत्राचली इस सीजन के सबसे सफल डिफेंडर रहे। फजल ने इस सीजन में 24 मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम 83 टैकल पॉइंट्स थे। इस बीच उनके नाम 4 हाई 5 भी थे। फजल अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए। उन्होंने जिस तरह टीम की कप्तानी की, वो इस टीम के कप्तान भी होंगे।