प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन कल से शुरु होने वाला है। इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस सीजन कई खिलाड़ियों ने टीम बदली है और लीग इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि राहुल चौधरी तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
इस बार टाइटंस ने पिछले सीजन के हीरो सिद्धार्थ देसाई को सबसे महंगे दाम में साइन किया और इसी कारण उन्होंने राहुल को रिलीज कर दिया। हालांकि, मौके का फायदा उठाते हुए तमिल थलाइवाज ने राहुल को अपने साथ जोड़ लिया। लगभग सभी टीमों ने अपने हिसाब से सही कॉम्बिनेशन तैयार किया है।
हालांकि कबड्डी के खेल में भी कप्तान की भूमिका काफी अहम रहती है और यही कारण है कि टीमें अपने सबसे बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ियों को कप्तान बनाना चाहती हैं। कबड्डी के महान खिलाड़ी अनूप कुमार की कप्तानी देखकर ही कप्तानी का टीम पर प्रभाव समझा जा सकता था।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: सभी 12 टीमों में किस टीम की रेडिंग है सबसे ज़्यादा मजबूत
प्रो कबड्डी में पिछले सीजन टीमों की कप्तानी करने वाले कुछ खिलाड़ियों की कप्तानी बरकरार रही है, लेकिन पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों ने नए सीजन के लिए कप्तान बदला है और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने से इस सीजन उनकी किस्मत बदल जाएगी। सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले एक नजर सभी 12 टीमों के कप्तानों पर:
बेंगलुरु बुल्स: रोहित कुमार।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: सुनील कुमार।
पटना पाइरेट्स: परदीप नरवाल।
तेलुगु टाइटंस: अबोज़ार मेघानी।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर।
पुनेरी पलटन: सुरजीत सिंह।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा।
यूपी योद्धा: नितेश कुमार।
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह।
हरियाणा स्टीलर्स: धर्मराज चेरालाथन।
यू मुंबा: फजल अत्राचली।
दबंग दिल्ली: जोंगिदर नरवाल।
प्रो कबड्डी 2019 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए