प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन चल रहा है और अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। पिछले सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स को इस सीजन थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है तो वहीं पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है।
दबंग दिल्ली ने भी इस सीजन शानदार खेल दिखाया है और लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद उन्हें गुजरात के खिलाफ पहली हार मिली है। तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और ये टीमें अंक तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई हैं। यू मुम्बा के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
जैसा कि आप सबको पता है कि प्रो कबड्डी लीग अलग-अलग लेग के हिसाब से खेली जाती है और टीमों को लगातार यात्रा करनी होती है। इस सीजन हैदराबाद लेग खत्म हो चुका है और मुंबई लेग का भी 2 अगस्त को अंतिम दिन होगा। इसके बाद लीग पटना पहुंचेगी जहां पटना लेग के मुकाबले खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी 2019: सातवें सीजन के लिए सभी टीमों के कप्तानों की जानकारी
पटना लेग का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है।
3 अगस्त, शनिवार: पटना पाइरेट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स (शाम 7:30 बजे)
3 अगस्त, शनिवार: बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स (रात 8:30 बजे)
4 अगस्त, रविवार: हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज (शाम 7:30 बजे)
4 अगस्त, रविवार: पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पलटन (रात 8:30 बजे)
5 अगस्त, सोमवार: दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स (शाम 7:30 बजे)
5 अगस्त, सोमवार: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स बनाम पुनेरी पलटन (रात 8:30 बजे)
7 अगस्त, बुधवार: यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज (शाम 7:30 बजे)
7 अगस्त, बुधवार: पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स (रात 8:30 बजे)
8 अगस्त, गुरुवार: तेलुगू टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स (शाम 7:30 बजे)
9 अगस्त, शुक्रवार: बंगाल वॉरियर्स vs यू मुंबा (शाम 7:30 बजे)
9 अगस्त, शुक्रवार: पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा (शाम 8:30)
प्रो कबड्डी 2019 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए