PKL 10 (Pro Kabaddi 2023) के लीग स्टेज का सफर काफी शानदार रहा और 6 टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया। एक तरफ कुछ मुकाबले काफी एकतरफा रहे और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुनेरी पलटन का स्कोर डिफरेंस 251 और जयपुर पिंक पैंथर्स का 141 रहा।
हालॉंकि, इस बीच कई मुकाबले अंतिम रेड तक गए और इसमें से 11 मुकाबले टाई भी हुए। PKL 10 में पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली केसी, पटना पाइरेट्स और यू मुंबा ने सबसे ज्यादा 3-3 मुकाबले टाई खेले। बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स ने 2-2, तेलुगु टाइटंस, हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज ने एक-एक मैच टाई खेला। गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज ऐसी दो टीमें रही हैं, जिनका एक भी मुकाबला टाई के जरिए समाप्त नहीं हुआ।
PKL 10 में कौन-कौन से मैच टाई हुए?
#1) Pro Kabaddi, 10वां मैच - बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच 28-28 से टाई रहा।
#2) Pro Kabaddi, 29वां मैच - बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज ने 37-37 से मुकाबला टाई खेला।
#3) Pro Kabaddi, 43वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच 32-32 से टाई रहा था।
#4) Pro Kabaddi, 66वां मैच - यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच 44-44 से मैच टाई रहा था।
#5) Pro Kabaddi, 72वां मैच - दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला 39-39 से टाई हुआ था।
#6) Pro Kabaddi, 86वां मैच - यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच मैच 32-32 से टाई रहा था।
#7) Pro Kabaddi, 91वां मैच - पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने 32-32 से टाई मुकाबला खेला था।
#8) Pro Kabaddi, 93वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स का मैच 28-28 से टाई रहा था।
#9) Pro Kabaddi, 98वां मैच - पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स ने 29-29 से टाई खेला था।
#10) Pro Kabaddi, 107वां मैच - दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पलटन के बीच मैच 30-30 से टाई रहा था।
#11) Pro Kabaddi, 130वां मैच - यू मुंबा और तेलुगु टाइटंस ने 45-45 से मुकाबला टाई खेला था।