PKL 11 Today Matches Live Telecast Details: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बुधवार 11 दिसंबर को दो जबरदस्त मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच यू मुम्बा और तमिल थलाइवाज की टीम के बीच होगा।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम अंक तालिका में मजबूती के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। टीम ने अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 14 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने अभी तक 16 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 2 मैच में जीत मिली है। इसी वजह से टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
विकुल लाम्बा (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), संजय (राइट कवर), जयदीप दहिया (लेफ्ट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर)।
बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
परदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), सुशील (रेडर), लकी शर्मा (ऑलराउंडर), प्रतीक (ऑलराउंडर), अरुलनांथाबाबू (लेफ्ट कवर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो यू मुम्बा और तमिल थलाइवाज दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। यू मुम्बा ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 17 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैच में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैच टीम के टाई रहे हैं। तमिल थलाइवाज ने अभी तक 16 में से 6 मैच जीते हैं और 9 मुकाबले में हार मिली है, वहीं एक मैच टीम का टाई रहा है।
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
मंजीत (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आशीष (लेफ्ट कवर), सौरभ फगारे (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), रौनक (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।
Pro Kabaddi 2024 में 11 दिसंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में 11 दिसंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि यू मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।