Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बचा है कितना पैसा? जानिए सभी टीमों के पर्स की पूरी जानकारी 

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के ऑक्शन नजदीक आ रहे हैं (Photo: PKL)

Pro Kabaddi League 11th Season Auction Teams Purse Remaining: मुंबई में 15 और 16 अगस्त को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन (PKL 11) के ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। सभी टीमों को ऑक्शन से पहले 5 करोड़ का पर्स मिला था और इस बीच टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसकी वजह से पर्स में कटौती भी हुई है।

Ad

12 टीमों ने कुल मिलाकर Pro Kabaddi League के आगामी सीजन के लिए 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें असलम इनामदार, नवीन कुमार, आशु मलिक, सागर राठी, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, अर्जुन देशवाल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। पवन सेहरावत, परदीप नरवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं और वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको सभी टीमों द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद बचे हुए पैसों के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितना पैसा बचा है?


बेंगलुरु बुल्स

पैसा खर्च किया - 1.98 करोड़

पैसा बचा हुआ - 3.02 करोड़


बंगाल वॉरियर्स

पैसा खर्च किया - 1.38 करोड़

पैसा बचा हुआ - 3.62 करोड़


दबंग दिल्ली केसी

पैसा खर्च किया - 2.34 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.66 करोड़


जयपुर पिंक पैंथर्स

पैसा खर्च किया - 2.71 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.29 करोड़


यूपी योद्धाज

पैसा खर्च किया - 1.84 करोड़

पैसा बचा हुआ - 3.16 करोड़


गुजरात जायंट्स

पैसा खर्च किया - 92 लाख

पैसा बचा हुआ - 4.08 करोड़


हरियाणा स्टीलर्स

पैसा खर्च किया - 2.68 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.32 करोड़


तेलुगु टाइटंस

पैसा खर्च किया - 1.18 करोड़

पैसा बचा हुआ - 3.82 करोड़


यू मुंबा

पैसा खर्च किया - 2.12 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.88 करोड़


तमिल थलाइवाज

पैसा खर्च किया - 2.43 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.57 करोड़


पुनेरी पलटन

पैसा खर्च किया - 2.88 करोड़

पैसा बचा हुआ - 2.12 करोड़


पटना पाइरेट्स

पैसा खर्च किया - 1.41 करोड़

पैसा बचा हुआ - 3.59 करोड़

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का ऑक्शन काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुछ टीमों के पास अच्छा बजट है और देखना होगा कि कौन सी टीम किस तरह इसका इस्तेमाल करते हुए मजबूत स्क्वाड तैयार करने में कामयाब होती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications