Pro Kabaddi League 11: दबंग दिल्ली केसी की यू मुम्बा के खिलाफ पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 पर नजर

dabang delhi kc predicted playing 7 first match vs u mumba pro kabaddi league 11th season
PKL 11 के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं दबंग दिल्ली केसी के खिलाड़ी (Photo Credit: X/@DabangDelhiKC)

Dabang Delhi KC Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान दबंग दिल्ली केसी अपना पहला मुकाबला इसी दिन रात 9 बजे यू मुम्बा के खिलाफ खेलेगी। PKL 8 में खिताबी जीत हासिल करने वाली दबंग दिल्ली केसी के कप्तान रहे जोगिंदर नरवाल को PKL 11 के लिए टीम का हेड कोच बनाया गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर फ्रैंचाइजी और फैंस टीम की दूसरी खिताबी जीत की राह देख रहे हैं।

दबंग दिल्ली केसी ने PKL 11 के मद्देनजर एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला किया, जिसके तहत PKL 11 के लिए नवीन कुमार और आशु मलिक के रूप में दो कप्तानों का ऐलान किया गया है। बीते PKL 10 के दौरान दबंग दिल्ली केसी प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी। Pro Kabaddi League 11 के ऑक्शन और रिटेन खिलाड़ियों को मिलाकर देखें तो दबंग दिल्ली केसी का अटैक सबसे मजबूत नजर आ रहा है।

दबंग दिल्ली केसी ने PKL 11 ऑक्शन में बीते सीजन की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स के रेडर सिद्धार्थ देसाई को ऑक्शन में खरीदा है, वहीं अधिकतर अन्य मुख्य खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। ऐसे में Pro Kabaddi League सीजन-11 के अपने पहले मुकाबले के दौरान दबंग दिल्ली केसी के प्लेइंग-7 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, यह देखना बेहद खास होगा।

Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए दबंग दिल्ली का स्क्वाड

Pro Kabaddi 2024 के मद्देनजर टीम में प्रमुख रेडर के तौर पर नवीन कुमार, आशु मलिक और सिद्धार्थ देसाई का नाम शामिल है तथा अन्य रेडर में हिमांशु नरवाल, विनय, परवीन, मनु, मोहम्मद रहमान, अनिकेत माने और मोहित हैं। इसके अलावा डिफेंडर में रिंकू नरवाल, गौरव छिल्लर, आशीष, योगेश, विक्रांत, संदीप, राहुल और मोहम्मद बाबा अली तथा ऑलराउंडर में बृजेंद्र चौधरी, आशीष और नितिन पनवार टीम का हिस्सा हैं।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अपने पहले मुकाबले के लिए दबंग दिल्ली की संभावित प्लेइंग-7

नवीन कुमार (कप्तान और रेडर), आशु मलिक (कप्तान और रेडर), सिद्धार्थ देसाई (रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now