यू-मुम्बा ने घरेलू लेग की शुरुआत ताबड़तोड़ खेल से करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स दोगुने अंकों के अंतर से हराया। उन्होंने जयपुर को 48-24 से हराकर घरेलू दर्शकों को दिवाली के बाद शानदार तोहफा दिया। यू-मुम्बा ने खेल के दोनों लेग में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मेहमान टीम के डिफेन्स और रेडिंग का जवाब दिया और अपनी रणनीतियों को कोर्ट में उम्दा तरीके से लागू कर मैच जीता।अंक तालिका के हिसाब से यू-मुम्बा की टीम मजबूत नजर आ रही थी और खेल में भी उन्होंने यह कर दिखाया। पिंक पैंथर्स के लिए टूर्नामेंट अब तक खराब ही रहा है।
यू-मुम्बा के अभिषेक सिंह ने सबसे अधिक अंक हासिल करते हुए 10 रेड पॉइंट हासिल किये। जयपुर के लिए दीपक हूडा ने सबसे अधिक 6 अंक हासिल किये। टैकल पॉइंट में यू-मुम्बा के कप्तान फजल अत्राचली ने 5 अंक जुटाए, इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से संदीप धुल ने 3 टैकल पॉइंट प्राप्त किये।
यू-मुम्बा ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया और जयपुर के लिए अनूप कुमार ने पहली सफल रेड की। यू-मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने पहली रेड की और यह सफल रही। इसके बाद यू-मुम्बा की टीम ने रेडिंग और डिफेन्स का मिश्रण करते हुए ताबड़तोड़ हमले कर जयपुर पर पूरी तरह दबाव बनाया। मैच का निर्णय पहले हाफ में ही तय हो गया था और यू-मुम्बा ने 18 अंकों की बढ़त हासिल की। पहले हाफ तक स्कोर 26-8 रहा।
दूसरे हाफ में भी जयपुर की टीम को राहत नहीं मिली। यू-मुम्बा ने घरेलू दर्शकों के समर्थन पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। जयपुर पिंक पैंथर्स की रेडिंग और डिफेन्स में कमी रही और इसका फायदा यू-मुम्बा को मिला। उन्होंने जयपुर की रेडिंग का जवाब अपने मजबूत डिफेन्स से देते हुए बढ़त को काफी आगे पहुंचाया। फुल टाइम तक बढ़त डबल करते हुए मेजबान टीम ने 48-24 से मुकाबला जीत लिया।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें