प्रो कबड्डी 2019, 23वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे  

पटना पाइरेट्स vsजयपुर पिंक पैंथर्स
पटना पाइरेट्स vsजयपुर पिंक पैंथर्स

प्रो कबड्डी लीग में आज से पटना लेग शुरू हुआ और सातवें सीजन के 23वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराया। चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स अब पहले स्थान पर पहुंच गई है। पटना की तरफ से परदीप नरवाल ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 9 अंक हासिल किये, लेकिन जयपुर की डिफेन्स के सामने घरेलू टीम जीत नहीं दर्ज़ कर पाई। जयपुर की तरफ से दीपक नरवाल और संदीप धुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः नौ और आठ अंक हासिल किये।संदीप ढुल ने मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने के रिकॉर्ड की बरारबरी की।

पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 15-9 से आगे थी। जयपुर के डिफेन्स ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पटना के रेडर्स को पहले 20 मिनट में कोई मौका नहीं दिया और परदीप सिर्फ दो अंक ही ले पाए। पिंक पैंथर्स की तरफ से अमित हूडा और संदीप धुल ने 3-3 अंक हासिल किये, वहीं अजिंक्य पवार ने भी पहले हाफ में तीन अंक हासिल किये।

पटना पाइरेट्स की तरफ से पहले हाफ में परदीप के अलावा नीरज ने दो अंक हासिल किये, वहीं डिफेन्स में जयदीप और हादी ओश्तोरक ने एक-एक अंक हासिल किया। पहले हाफ में पटना की टीम नौवें मिनट में ऑल आउट भी हुई।

दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना को वापसी का मौका नहीं दिया और से मैच पर कब्ज़ा किया। दूसरे हाफ में भी पटना की टीम 33वें मिनट में ऑल आउट हुई। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से रेडर दीपक नरवाल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये, वहीं डिफेन्स में संदीप धुल के अलावा अमित हूडा ने हाई 5 पूरा किया और 5 अंक हासिल किये। पटना की तरफ से सिर्फ परदीप के अलावा किसी ने प्रभावित नहीं किया और किसी ने भी दो से ज्यादा अंक हासिल नहीं किये।

पटना की टीम की यह इस सीजन में दूसरी हार है और घरेलू फैंस के सामने पहले मैच में उन्हें निराशा हाथ लगी। आने वाले मैचों में तीन बार की चैंपियन वापसी की उम्मीद जरूर करेगी।

पटना पाइरेट्स का अगला मुकाबला होम लेग में 4 अगस्त को पुनेरी पलटन से होगा, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना अगले मुकाबले में 5 अगस्त को दबंग दिल्ली से होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़