प्रो कबड्डी लीग के पांचवें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू-मुंबा को 42-23 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई की दो मैचों के बाद यह पहली हार है। जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हूडा (11), दीपक नरवाल (7), नितिन रावल (6) और अमित हूडा (5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुंबई के डिफेंस ने निराश किया, जिसका फायदा जयपुर ने उठाया।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 22-9 से विशाल बढ़त बनाई। जयपुर की टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया, पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हूडा ने मैच की पहली ही रेड में दो डिफेंडर्स को आउट किया। इसके बाद जयपुर की टीम ने पूरा दबाव बनाया और इसी वजह से मैच के 9वें मिनट में मुंबई को ऑलआउट किया। मुंबई की टीम इस ऑलआउट से संभल ही नहीं पाई और टीम पूरे हाफ में संघर्ष करते हुए ही नजर आई। जयपुर ने अपनी लय को बरकरार रखा और मैच के 20वें मिनट में मुंबई को दूसरी बार ऑलआउट किया और शानदार तरीके से पहले हाफ का अंत किया।
दूसरे हाफ में मुंबई की टीम ने वापसी के संकेत दिए और शुरुआत से ही अंक लाने जारी रखे। हालांकि जयपुर के पास इतनी बढ़त थी कि उन्हें कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं थी और वो आराम से खेलते हुए बढ़त को बरकरार रखने का प्रयास किया। मुंबई के पास जयपुर को ऑलआउट करके वापसी करने का मौका था, लेकिन जयपुर ने जबरदस्त वापसी की और अपनी बढ़त को बरकरार रखा। जयपुर ने मैच के 38वें मिनट में मुंबई को मैच में चौथी बार ऑलआउट किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित किया। जयपुर ने अंत में आसानी से इस मैच को जीत लिया।
यू-मुंबा की टीम अपना अगला मुकाबला 27 जुलाई को पुनेरी पलटन के खिलाफ अपने घऱेलू मैदान मुंबई में खेलेंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम का अगला मैच 27 जुलाई को ही बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा।