प्रो कबड्डी 2019, 68वां मैच: यू मुंबा ने एकतरफा मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को दी करारी शिकस्त, दीपक हूडा हुए बुरी तरह फ्लॉप 

यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स की डिफेंस को चलने ही नहीं दिया
यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स की डिफेंस को चलने ही नहीं दिया

प्रो कबड्डी 2019 के 68वें मुकाबले में यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा मुकाबले में 47-21 से करारी शिकस्त दी। मुंबई की यह छठी जीत है और वो 34 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ जयपुर की यह लगातार तीसरी और पिछले 5 मैचों में यह चौथी हार है। वो तीसरे स्थान पर आ ही हैं।

मुंबई के लिए उनके कप्तान फजल अत्राचली और हरेंद्र कुमार ने हाई 5 लगाया। जयपुर के कप्तान दीपक निवास हूडा बुरी तरह फ्लॉप हुए और वो सिर्फ 3 अंक ला पाए और लगातार आउट हुए। अभिषेक सिंह ने भी सुपर 10 लगाया।

पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने 23-7 से विशाल बढ़त बनाई। शुरुआत से ही मुंबई की टीम ने जयपुर के ऊपर दबाव बनाए रखा। जयपुर की सबसे बड़ी ताकत टीम की डिफेंस को पहले हाफ में एक भी अंक नहीं मिला, तो टीम के रेडर्स भी कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जयपुर को मैच का पहला अंक छठे मिनट में मिला, जब मुंबई की टीम 5-0 से आगे थी। पहले हाफ में मुंबई ने जयपुर को दो बार आठवें और 14वें मिनट में ऑलआउट किया। जयपुर के कप्तान दीपक निवास हूडा भी पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप हुए

दूसरे हाफ में भी यू मुंबा ने शानदार खेल जारी रखा और मैच के 24वें मिनट में जयपुर को तीसरी बार ऑलआउट किया और अपनी बढ़त में इजाफा किया। जयपुर को डिफेंस में पहला पॉइंट 27वें मिनट में मिला और अमित हूडा ने अर्जुन देशवाल को आउट किया। हालांकि टीम के रेडर्स लगातार आउट होते रहे। इस बीच संदीप ढुल और अमित हूडा ने सुपर टैकल किए, लेकिन उन्होंने काफी देर कर दी। मैच के 36वें मिनट में मुंबई ने जयपुर को मैच में चौथी बार ऑलआउट किया। अभिषेक सिंह ने मैच की आखिरी रेड में सुपर रेड लगाया और टीम को इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दिलाई।

जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला 4 सितंबर को दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा, तो यू मुंबा का अगला मैच 5 सितंबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा। यह दोनों मैच बैंगलोर में खेले जाएंगे।

Quick Links