प्रो कबड्डी 2019 के 117वें मुकाबले में यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 30-26 से हराते हुए इस सीजन की 11वीं जीत दर्ज की और वो 64 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बाद यू मुंबा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है।
यू मुंबा के लिए मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट अभिषेक सिंह (7) ने हासिल किए, तो पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर उनके कप्तान परदीप नरवाल (8) ने ही सबसे ज्यादा अंक हासिल किए।
पहले हाफ के बाद यू मुंबा ने 17-13 से बढ़त बना ली थी। यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली ने मैच की पहली ही रेड मे परदीप नरवाल को शानदार टैकल करके आउट किया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद एमएल अतुल ने भी दो मल्टी पॉइंट्स रेड की, जिसकी बदौलत मुंबई जल्द ही पटना को ऑलआउट करने के काफी करीब आ गई। मुंबई ने 9वें मिनट में पटना को पहली बार ऑलआउट किया। परदीप नरवाल ने भले ही सातवें मिनट में अपना खाता खोला, लेकिन वो बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते परदीप ने वापसी की और लगातार पॉइंट लाने शुरू भी किए। उन्हीं के कारण पटना की टीम पहले हाफ खत्म होने के बाद ज्यादा नहीं पिछड़ी हुई थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स के पास यू मुंबा को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन परदीप नरवाल के सुपर टैकल में आउट होने के कारण मुंबई ने खुद को बचाया। जल्द ही पटना के ऊपर खुद ही दूसरी बार ऑलआउट होने का खतना मंडराने लगा था, लेकिन अभिषेक सिंह को सुपर टैकल करके पटना को बचाया और साथ ही में दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया। अंत में मैच काफी रोमांचक तो हुआ, लेकिन मुंबई ने परदीप नरवाल को 6 बार आउट किया, जिसने उनकी जीत पक्की की।