PKL 11 Third Day Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के तीसरे दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मनिंदर सिंह की कप्तानी वाली बंगाल वारियर्स और अर्जुन देशवाल की जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। हर टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
सीजन का पांचवां मैच बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। इस मैच में मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली, नितेश कुमार, अर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह और रीजा मीरबाघेरी जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग सेवन क्या रह सकती है।
बंगाल वारियर्स
फज़ल अत्राचली (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर), मनिंदर सिंह (रेडर), नितिन कुमार (राइट रेडर), वैभव गर्जे (राइट कवर), श्रेयस (लेफ्ट कवर), अर्जुन राठी (रेडर) और नितेश कुमार (राइट कॉर्नर)।
जयपुर पिंक पैंथर्स
अर्जुन देशवाल (रेडर), विकास कंडोला (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
दूसरा मैच परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। परदीप नरवाल अपने पुराने कोच के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। राम मेहर सिंह की कोचिंग में खेलकर ही परदीप नरवाल इतने बड़े खिलाड़ी बने हैं। अब वो उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे। पहले मैच में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद परदीप नरवाल जरूर इस मुकाबले में बेहतर करना चाहेंगे।
गुजरात जायंट्स
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
बेंगलुरू बुल्स
परदीप नरवाल (रेडर), जय भगवान (रेडर), अजिंक्य पंवार (रेडर), सुरिंदर देहाल (डिफेंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।
Pro Kabaddi League में रविवार को होने वाले दोनों मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में रविवार को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बंगाल वारियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीत पहला मुकाबला रात 8 बजे से और गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।