PKL 11 Final Match Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अब ग्रैंड फिनाले की बारी है। हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जगह बनाई है। हरियाणा स्टीलर्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम को हराया था और पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराकर फाइनल के लिए टिकट पक्का किया था। अब दोनों टीमों के बीच काफी जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है।
हरियाणा स्टीलर्स की अगर बात करें तो उनके पास सीजन का सबसे मजबूत डिफेंस है। जबकि पटना पाइरेट्स के पास सीजन का सबसे मजबूत रेडिंग डिपार्टमेंट है। हरियाणा स्टीलर्स के पास मोहम्मदरेजा शादलू, राहुल सेतपाल और जयदीप दहिया जैसे जबरदस्त डिफेंडर हैं। शादलू इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट ले चुके हैं। वहीं पटना पाइरेट्स की टीम भी कम नहीं है। उनके लिए देवांक 300 के करीब रेड पॉइंट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में एक टीम के पास सबसे मजबूत डिफेंस है तो दूसरी टीम के पास सबसे बेहतरीन रेडर्स हैं। इसी वजह से यह मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स बनाम पटना पाइरेट्स के रेडर्स के बीच का हो सकता है।
आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
हरियाणा स्टीलर्स की फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 7
मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर), साहिल (डिफेंडर), जयदीप दहिया (कप्तान और लेफ्ट कवर), संजय (राइट कवर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर) और राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर)।
पटना पाइरेट्स की फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग 7
शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), नवदीप (डिफेंडर), दीपक (राइट कवर), गुरदीप (लेफ्ट कवर), देवांक दलाल (रेडर), अयान (रेडर) और अंकित (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 29 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में 29 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।