Jaipur Pink Panthers vs Tamil Thalaivas Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक कुल मिलाकर तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। तमिल थलाइवाज ने भी तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
जयपुर की टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच हारकर आ रही है। टीम अर्जुन देशवाल के ऊपर काफी ज्यादा निर्भर है। इसी वजह से जब वो नहीं चलते हैं तो फिर टीम मुकाबला हार जाती है। हरियाणा के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही हुआ था। वहीं तमिल थलाइवाज को अपने कमजोर डिफेंस की वजह से पिछले मैच में हार मिली थी। टीम ने कई सारे मल्टी प्वॉइंट दे दिए थे। जयपुर और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, इसी वजह से काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस बड़े मुकाबले से पहले आइए हम आपको बताते हैं कि अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं।
JAI vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 19वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
जयपुर पिंक पैंथर्स
अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
तमिल थलाइवाज
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।
मैच डिटेल
जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज, 19वां मैच
तारीख - 27 अक्टूबर 2024, 8 PM
स्थान - हैदराबाद
JAI vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 19वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestions #1: अर्जुन देशवाल (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर), लकी शर्मा (राइट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर)
कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: सचिन तंवर
Fantasy Suggestions #2: नरेंद्र कंडोला (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर)
कप्तान: नरेंद्र कंडोला उपकप्तान: सुरजीत सिंह