Jaipur Pink Panthers And Patna Pirates Starting 7 Update : पीकेएल के 11वें सीजन का 41वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की स्टार्टिंग सेवन में एक-एक बदलाव हुआ है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऋतिक शर्मा को ड्रॉप कर दिया है और उनकी जगह अभिजीत मलिक को मौका दिया है। जबकि पटना पाइरेट्स की टीम ने रेडर एम सुधाकर की जगह डिफेंडर नवदीप को मौका दिया है।
जयपुर पिंक पैंथर्स अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और पटना को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों की कोशिश यही रहेगी कि इस मैच में जीत हासिल की जाए। इसी वजह से काफी धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक-एक बदलाव के अलावा बाकी टीम वही है, जिसने पिछले मैच में हिस्सा लिया था। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवन
जयपुर पिंक पैंथर्स की स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल (कप्तान), अभिजीत मलिक, नीरज नरवाल, रीजा मीरबाघेरी, सुरजीत सिंह, अंकुश राठी और अर्पित सरोहा।
पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवन
देवांक, अयान, अरकाम शेख, अंकित, शुभम शिंदे (दीपक), दीपक और नवदीप।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान तीन मैचों में जीत हासिल की है और दो मैच में उन्हें हार मिली है, जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में जयपुर की टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है। जबकि पटना पाइरेट्स ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पटना की टीम सातवें पायदान पर है।
आपको बता दें कि जयपुर और पटना दोनों ही पीकेएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं। एक टीम ने तीन बार पीकेएल की ट्रॉफी जीती है और एक टीम दो बार चैंपियन बन सकती है। कुल मिलाकर पांच पीकेएल ट्रॉफी इन दोनों ने आपस में शेयर की है। इसी वजह से एक जबरदस्त मैच की उम्मीद की जा सकती है।