PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में रविवार 27 अक्टूबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच होगा। इन चारों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। ऐसे में ये चाहेंगी कि जीत के साथ कमबैक किया जाए।
जयपुर और तमिल थलाइवाज वाले मैच में अर्जुन देशवाल और सचिन तंवर के ऊपर निगाहें रहेंगी कि ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। अगर जयपुर पिंक पैंथर्स को जीत हासिल करनी है तो अर्जुन देशवाल का चलना जरूरी होगा और यही चीज तमिल थलाइवाज में सचिन तंवर के ऊपर लागू होती है। ऐसे में काफी धमाकेदार मैच होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं पहले दोनों मैचों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।
इस मैच के बाद यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स की टीम एक दूसरे से टक्कर लेगी। यूपी योद्धा ने सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया है लेकिन पिछले मैच में मिली हार से उन्हें झटका जरूर लगा होगा। गुजरात ने भी अपना पहला मैच जीता था लेकिन इसके बाद वो हार गए। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या रह सकती है।
यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश एचएस (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंदर यादव (लेफ्ट कॉर्नर), वाहिद रीजामेहर (लेफ्ट कवर), नीरज कुमार (कप्तान और राइट कवर) और सोमबीर (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 27 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में रविवार 27 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।