Patna Pirates Beat Jaipur Pink Panthers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 41वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 43-41 के अंतर से हरा दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाते हुए कुल 20 पॉइंट्स लिए। जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अयान ने काफी शानदार खेल दिखाया। अयान ने 14 और देवांक ने 11 पॉइंट्स लिए। दोनों ही टीमों के डिफेंडर्स ने भी शानदार खेल दिखाया लेकिन आखिर में पटना ने बाजी मारी। इस जीत के बाद पटना अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है।
दोनों ही टीमों के रेडर्स ने इस मैच में काफी तूफानी शुरुआत की। एक तरफ से अर्जुन देशवाल रेडिंग में लगातार पॉइंट्स ला रहे थे तो दूसरी तरफ से देवांक शानदार खेल दिखा रहे थे। हालांकि पहले 10 मिनट के खेल में पटना पाइरेट्स का डिफेंस एक भी पॉइंट नहीं ले पाया और इसी वजह से वो पीछे हो गए। 10 मिनट के बाद पटना की टीम ऑल आउट भी हो गई। इससे जयपुर को बड़ी लीड मिल गई। पटना की टीम को 13वें मिनट में जाकर डिफेंस में पहला पॉइंट मिला। अर्जुन देशवाल ने पहले ही हाफ में अपना सुपर-10 पूरा कर लिया। हालांकि पटना ने इसके बाद शानदार वापसी की और हाफ टाइम तक खुद बढ़त बना ली। पहले हाफ तक स्कोर 25-21 से पटना पाइरेट्स के पक्ष में रहा।
अर्जुन देशवाल के एक ही रेड में 5 पॉइंट के बावजूद टीम को मिली हार
दूसरे हाफ में अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगा दिया और एक ही रेड में 5 पॉइंट हासिल किए। इससे जयपुर की टीम वापसी करने में कामयाब रही। 30 मिनट के खेल के बाद जयपुर की टीम महज एक पॉइंट से पटना से आगे थी। यह मुकाबला अयान बनाम अर्जुन देशवाल का लग रहा था। अर्जुन देशवाल अपनी टीम के लिए लगातार पॉइंट्स ला रहे थे और अयान पटना के लिए रेडिंग में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। डिफेंस में भी दोनों ही टीमें लगभग बराबर पॉइंट ला रही थीं। दोनों ही टीमों के बीच एकदम नेट टू नेट मुकाबला चल रहा था। कोई भी टीम हार मारने को तैयार नहीं थी। हालांकि आखिर में पटना ने महज 2 पॉइंट के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।