Patna Pirates vs Puneri Paltan: Pro Kabaddi League 2024 के 116वें मैच में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 37-32 से हराया। इस जीत के साथ पटना पाइरेट्स के 68 पॉइंट्स हो गए हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। दूसरी तरफ इस हार के साथ गत विजेता को बड़ा झटका लगा है और उनका अगले दौर में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
Pro Kabaddi League 2024 में पुनेरी पलटन को लगा तगड़ा झटका
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने 16-13 से बढ़त बनाई। पुनेरी पलटन ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और जल्द ही बढ़त हासिल की। हालांकि, अयान और देवांक की रेडिंग के दम पर पटना पाइरेट्स ने पलटवार किया और वो पुणे को लोना देने के करीब आ गए। इस बीच अबिनेश नादराजन ने दो बार रेडिंग में गत विजेता को बचाया और डिफेंस में पंकज मोहिते ने भी देवांक को सुपर टैकल किया। पलटन ने ना सिर्फ खुद को 20 मिनट की समाप्ति तक खुद को ऑलआउट होने से बचाया, बल्कि लीड भी हासिल की।
दूसरे हाफ की शुरुआत में पटना पाइरेट्स ने आखिरकार पहली बार पुनेरी पलटन को ऑलआउट किया। इसके बाद देवांक की तूफानी रेडिंग के दम पर पाइरेट्स काफी जल्दी पलटन को दूसरी बार लोना देने के करीब आ गए। हालांकि, अमन ने पहले देवांक और फिर अयान को सुपर टैकल करते हुए पुणे को ज्यादा पिछड़ने नहीं दिया। देवांक ने आखिरकार 28वें मिनट में गत विजेता के दोनों बचे हुए डिफेंडर्स को आउट किया। इसी के साथ Pro Kabaddi League के इस मैच में पुणे दूसरी बार ऑलआउट हुई।
Pro Kabaddi League के इस मैच में देवांक ने अपना सुपर 10 और अमन ने अपना हाई 5 भी पूरा किया। पटना ने यहां से मैच में कंट्रोल बनाए रखने का प्रयास रखते हुए लीड को बरकरार रखा और पुणे के रेडर्स पॉइंट्स लाने में नाकाम हुए। आर्यवर्धन ने एक मल्टी पॉइंट रेड जरूर लगाई, लेकिन वो मैच का नतीजा नहीं बदल पाए। अंत में पटना पाइरेट्स ने इस मैच को जीत लिया और पलटन को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।
पटना पाइरेट्स के लिए Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में रेडिंग में देवांक ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में शुभम ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए। पुनेरी पलटन के लिए अमन, अबिनेश नादराजन और आकाश शिंदे ने 6-6 पॉइंट्स लिए।